CSK: एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने युवा गेंदबाजों के बदौलत ही IPL 2023 का खिताब जीत लिया था. कप्तान अगले IPL सीजन में भी चाहेंगे कि उनके गेंदबाज ऐसा प्रदर्शन करें. धोनी की उम्मीद IPL से पहले ही सही साबित होती दिख रही है. उनकी टीम के एक गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी में ऐसा प्रदर्शन किया है जिसे देख कैप्टन कूल खुश हो रहे होंगे.
CSK गेंदबाज ने रणजी में दिखाई गेंद की कला
सीएसके (CSK) के गेंदबाज अंकित राजपूत (Ankit Rajpoot) रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेल रहे हैं. केरल के खिलाफ हुए मैच में राजपूत ने बेहतरीन गेंदबाजी की. पहली पारी में अंकित ने 19 ओवर में 64 रन देकर 5 विकेट झटके और विपक्षी टीम को 243 के स्कोर पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई. बता दें कि यूपी ने पहली पारी में 302 रन बनाए थे. इस तरह अंकित ने पहली पारी के आधार पर अपनी टीम को 59 रन की अहम बढ़त दिलाई.
ऐसा रहा है IPL रिकॉर्ड
30 साल के अंकित राजपूत (Ankit Rajpoot) 2013 से लेकर 2015 तक सीएसके (CSK) से जुड़े थे. IPL में सीएसके के अलावा केकेआर, पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे हैं. इस लीग में वे अबतक 29 मैच खेल चुके हैं जिसमें 24 विकेट उनके नाम रहे हैं. 2020 के बाद उन्होंने IPL में कोई मैच नहीं खेला.
घरेलू क्रिकेट में मचा रहे हैं कोहराम
अंकित राजपूत (Ankit Rajpoot) कानपुर के रहने वाले हैं और उत्तर प्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. अबतक उन्होंने 72 प्रथम श्रेणी मैचों में 236 विकेट लिए हैं. वे 11 बार 4, 8 बार 5 और एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं. साथ ही 50 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 71 विकेट दर्ज है. वहीं 87 टी 20 मैचों में उनके नाम 105 विकेट दर्ज हैं. इतने शानदार रिकॉर्ड के बावजूद उन्हें IPL में पर्याप्त मौके तो नहीं ही मिले हैं टीम इंडिया के लिए उनके डेब्यू का इंतजार भी बरकरार है.
ये भी पढ़ें- ICC ने किया T20 विश्व कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान, 26 दिन में खेले जाएंगे 40 मैच, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज, करीना कपूर ने खरीदी कोलकाता की टीम, सदमे में शाहरूख फैंस