Rinku Singh: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत की ओर से B टीम को मैदान पर उतारा गया. जिसमें रिंक सिंह (Rinku Singh), तिलक वर्मा और डेब्यूटेंट जितेश शर्मा समेत अन्य कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया. ताकि चयनकर्ता टी20 विश्व कप 2024 से पहले अपनी युवा सेना तैयार कर सकें.
क्योंकि बीसीसीआई खास बात यह कि वह किसी बड़े टूर्नामेंट से पहले अपनी बेंच स्ट्रेंथ को काफी मजबूत रखते हैं. क्योंकि छोटे प्रारुप में खिलाड़ियों का चोटिल होने का खतरा अधिक बना रहता है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप से पहले रिंकू ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. उनके प्रदर्शन से टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी काफी खुश है. उन्होंने रिंकू सिंह की तारीफ करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.
Rinku Singh के प्रदर्शन से खुश हुए आशीष नेहरा
रिंक सिंह (Rinku Singh) टीम इंडिया का एक चमका सितारा है. जिसने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से भारतीय टीम में जगह हासिल की. आईपीएल केकेआर के लिए द फिनिशर का रोल निभाने वाले रिंक इन दिनों टीम इंडिया में धमाल मचा रहे हैं.मैदान पर जब रिंक सिंह बैटिंग करने आते हैं तो फैंस को उनसे उम्मीद रहती है कि वह बल्ले से कुछ बड़ा धमाका करेंगे.
क्योंकि बहुत कम खिलाड़ी ही फैंस को ऐसा सोच पाने पर मजबूर कर पाते हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद अब फैंस को रिंकू से एक बड़ी उम्मीद रहती है. जिन्हें फैंस खेलते हुए देखना काफी पसंद करते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 में सीरीज में रिंक सिंह (Rinku Singh) ने मुकाबलों में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 31 और 44 रनों क्रुशल पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचा.
जिसके बाद टीम इंडिया के आशिष नेहरा (Ashish Nehra) उनकी बल्लेबाजी से काफी खुश है. उन्होंने इस युवा खिलाड़ी का तारीफ करते हुए कहा, ''इसमें कोई शक नहीं कि रिंकू भारत की टी-20 विश्वकप टीम में शामिल होने के दावेदार हैं. लेकिन विश्वकप अभी काफी दूर है और जिस स्थान के लिए वह दावेदार है, उसके लिए कई और खिलाड़ी उन्हें चुनौती पेश करेंगे.'' ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता आशीष नेहरा की इस बात को कितनी गंभीरता से लेते हैं.
"फिनिशर के लिए हो सकते हैं प्रबल दावेदार" - आशीष नेहरा
टी20 क्रिकेट में अंत के 5 ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले बैटर्स को काफी महत्व दिया जाता है. इस पैमाने पर रिंक सिंह (Rinku Singh) पूरी तरह से खतरा उतरते हैं. वह कंडीसन में खेलने के आदी है. उन्होंने अंतिम ओवर में कई बार मैज जिताने का का कारनाम किया हुआ है. जिसकी वजह से पूर्व तेज गेंदबाज आशिष नेहरा (Ashish Nehra) का मानना है कि
''‘स्लॉग ओवर’ के लिए प्रबल दावेदार हो सकते हैं. आप जितेश शर्मा (विकेटकीपर बल्लेबाज) और तिलक वर्मा को भी देख सकते हो. इसलिए चर्चा करनी होगी कि श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या किन स्थानों पर खेलेंगे हमें देखना होगा कि 15 सदस्यीय टीम में कितने स्थान उपलब्ध हैं। लेकिन एक बात तो है कि रिंकू ने सभी को दबाव में ला दिया है.''
यह भी पढ़े: 50 मिनट में इस खिलाड़ी ने बुक कर ली T20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह, अजीत अगरकर चाह कर भी नहीं कर सकते बाहर