New Update
Shubman Gill: रोहित शर्मा क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. अब वो सिर्फ वनडे और टेस्ट में ही सक्रिय रहेंगे. लेकिन बहुत जल्द वो इन दोनों फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. लेकिन ये उनके फिटनेस पर डिपेंड करता है. लेकिन ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि वो अब ज्यादा लंबे समय तक क्रिकेट में सक्रिय नहीं रहेंगे.
ऐसे में अगर वो रिटायरमेंट लेते हैं तो कौन संभालेगा टीम इंडिया की कमान ये बड़ा सवाल है. इसी बीच टीम इंडिया के कोच ने रोहित के बाद भारत के अगले कप्तान के नाम की भी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने शुभमन गिल को इसका बड़ा दावेदार बताया है.
Shubman Gill को कप्तान बनाने पर कोच का जवाब
- गौतम गंभीर के टीम इंडिया के कोच बनने के बाद उन्होंने टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने में अपनी भूमिका निभाई, जबकि रोहित शर्मा वनडे-टेस्ट टीम के कप्तान थे.
- शुभमन गिल (Shubman Gill) को टी20 और वनडे टीम का उपकप्तान चुना गया. अब सवाल ये है कि अगर रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट से संन्यास लेते हैं तो कप्तानी किसे सौंपी जाएगी? इस सवाल का जवाब टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने दिया है.
- श्रीधर के दावे के मुताबिक टीम इंडिया के अगले कप्तान गिल होंगे. रोहित के संन्यास के बाद युवा बल्लेबाज को वनडे और टेस्ट टीम की कमान सौंपी जाएगी. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई.
गिल ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी हैं- आर श्रीधर
- आर श्रीधर ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि शुभमन गिल (Shubman Gill) एक ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी और रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी होंगे.
- वह रोहित शर्मा की जगह टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान बनेंगे. 2027 वनडे वर्ल्ड कप के बाद वह तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.
- बताते चले की श्रीधर की बात में कुछ सच्चाई तो है. क्योंकि लगता है कि टीम इंडिया ने गिल को उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है.
- इसका सबसे बड़ा उदाहरण जिम्बाब्वे दौरे पर देखने को मिला था जब गिल को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. इसके बाद उन्हें श्रीलंका दौरे पर टी20 और वनडे दोनों में उप-कप्तान की भूमिका दी गई.
गिल का प्रदर्शन टी20 में नहीं अच्छा
- दूसरी ओर, शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तानी सौंपना उतना आसान नहीं है, जितना लगता है. इसके लिए उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा. पिछले मैच में गिल का बल्ला नहीं चला था.
- खासकर पिछले कुछ समय से वो टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में फ्लॉप रहे हैं. इसीलिए खेल विशेषज्ञों ने उन्हें टी20 टीम का उपकप्तान पद सौंपने की आलोचना की. टी20 में उनका स्ट्राइक रेट हमेशा चर्चा का विषय रहा है. इसलिए उन्हें कप्तान की भूमिका के लिए हर तरीके से अपने ऊपर काम करना होगा और खुद को साबित करना होगा कि वो इसके काबिल हैं भी या नहीं?
ये बही पढ़ें: IND vs SL: जीत के लिए तीसरे वनडे से रोहित शर्मा ने किया विराट कोहली को बाहर!, इस बल्लेबाज ने किया रिप्लेस