वर्ल्ड कप से पहले पूर्व कप्तान का बड़ा फैसला, रिटायरमेंट से लिया 'U-Turn'
Published - 26 Aug 2025, 11:27 AM | Updated - 26 Aug 2025, 11:51 AM

World Cup: क्रिकेट में कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्होंने संन्यास की घोषणा करने के बाद वापसी की है. यह अलग-अलग कारणों से का कारण अपने रिटायरमेंट का फैसला ले लिया, लेकिन जब टीम को उनकी जरूरत पड़ी तो उन प्लेयर्स ने संन्यास से वापसी करने में कोई संकोच नहीं किया.
ऐसे प्लेयर्स की एक लंबी फेहरिस्त है. इस लिस्ट में एक और 32 वर्षीय खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है. दरअसल सितंबर में वर्ल्ड कप (World Cup) का आगाज होने जा रहा है. जिसकी वजह से खिलाड़ी ने संन्यास से वापसी करने का फैसला लिया है. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे....
World Cup से पहले इस खिलाड़ी ने रिटायरमेंट लिया वापस
मैन्स टी20 विश्व कप 2026 (World Cup) का आयोजन अगले साल होना है. जिसकी मेजबानी भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) सह-मेजबान के रूप में करेंगे. वहीं इस टूर्नामेंट से पहले इस साल ICC महिला 50-ओवर विश्व कप (World Cup) की 30 सितंबर शुरुआत होने जा रही है. इस इवेंट की मेजबानी भी भारत और श्रीलंका के पास है.
महिला वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) से पहले एक खिलाड़ी ने अपने संन्यास से वापसी का ऐलान कर दिया है. यह खबर साउथ अफ्रीका क्रिकेट से जुड़ी है. 31 वर्षीय ऑल राउंडर डेन वैन नीकेर्क (Dane van Niekerk) की दोबरा इंटरनेशनल क्रिकेट से वापसी होने जा रही है.
Former South Africa captain Dane van Niekerk has been included in their training squad for the upcoming Women's World Cup pic.twitter.com/fzHlLaryDl
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 25, 2025
Dane van Niekerk ने साल 2023 में लिया था रिटारमेंट
डेन वैन नीकेर्क (Dane van Niekerk) ने साल 2009 में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए पर्दापण किया था. उन्होंने अपनी शानदार जर्नी के बाद साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. मगर, अब वह अपनी वापसी को लेकर काफी खुश हैं. उन्होंने रिटारमेंट से वापसी पर कहा,
''मुझे घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है कि मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में संन्यास से वापसी की है. मैंने अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने को काफी मिस किया. मैं एक बार फिर अवसर पाने के लिए और सबकुछ देने के लिए प्रतिबद्ध हूं.''
2016 से 2021 तक संभाली अफ्रीका की कमान
डेन वैन नीकेर्क (Dane van Niekerk) साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी से काफी मैच जीताए हैं. बता दें कि वह साल 2016 से 2021 तक दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की नियमित कप्तान रहीं.
उनकी गिनती सबसे सफल कप्तानों में होती है. डेन वैन नीकेर्क की कप्तानी में अफ्रीका टीम ने शानदार प्रदर्शन भी किया. उन्होंने 3 आईसीसी इवेंट में कप्तानी की है. जिसमें साल 2017 में खेले गए वनडे विश्व कप में उन्होंने टीम को फाइनल में भी पहुंचाया.
प्रारूप (Format) | कप्तानी मैच (Played as Captain) | जीत (Won) | हार (Lost) | टाई / नो रिजल्ट (Tie/No result) | जीत प्रतिशत (Win %) |
---|---|---|---|---|---|
WODI (50-ओवर मैच) | 50 | 29 | 18 | 2 टाई, 1 नो रिजल्ट | ~61.22% |
WT20I (20-ओवर मैच) | 30 | 15 | 13 | 2 नो रिजल्ट | 50% |
डेन वैन नीकेर्क का इंटरनेशनल करियर
डेन वैन नीकेर्क (Dane van Niekerk) के इंटरनेशनल करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 107 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 36 की औसत चसे 2175 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 9 अर्धशतक भी देखने को मिले. जबकि गेंदबाजी में 138 कविकेट चटकाए. 86 टी20 मैचों में 10 अर्धशतक 1877 रन बनाए और 35 विकेट लिए. वहीं 1 टेस्ट खेला. जिसमें 22 रन और 1 विकेट लेने में सफल रहीं.
प्रशिक्षण शिविर के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम : एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, लारा गुडॉल, अयांदा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, एलिज़-मारी मार्क्स, कराबो मेसो, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नायडू, लुयांडा नज़ुज़ा, तुमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शांगासे, मियाने स्मिट, फेय ट्यूनीक्लिफ, डेन वैन नीकेर्क
यह भी पढ़े : एशिया कप स्क्वाड के ऐलान के बाद टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, दिग्गज ने छोड़ा साथ
Tagged:
World Cup South Africa Womens Team Women ODI World Cup 2025 Dane van Niekerkऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर