इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को विराट कोहली (Virat Kohli) से काफी उम्मीदें होंगी। पूर्व कप्तान इस समय शानदार लय में चल रहे हैं। पिछले दो सालों में उनका बल्ला जमकर गरजा है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाते नज़र आए थे। ऐसे में इंग्लैंड जैसी खूंखार टीम के खिलाफ वह भारतीय टीम के संकटमोचक होंगे। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी की तारीफ़ों के कसीदे पढ़ते दिखाई।
पूर्व कप्तान आए Virat Kohli की बल्लेबाजी की तारीफ करते नज़र
25 जनवरी से भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। हैदराबाद के मैदान पर इसका पहला मुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम है। लेकिन इससे पहले पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी की तारीफ करते दिखाई दिए।
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि अगर इंग्लैंड के बाद 'बैजबॉल' है तो हमारे पास भी 'विराटबॉल' है। दरअसल, इससे उनका मतलब था कि इंग्लैंड के गेंदबाजों को करारा जवाब देने के लिए टीम इंडिया के पास विराट कोहली हैं, जो अपनी बल्लेबाजी से मेहमान टीम की कुटाई कर सकते हैं। सुनील गावस्कर ने दावा किया,
"अगर इंग्लैंड के बाद 'बैजबॉल' है तो हमारे पास भी 'विराटबॉल' है।"
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Bazeball को लेकर दिया बयान
सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड टीम के बैजबॉल को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि बैजबॉल काम कर सकता है। साथ ही उनका मानना है कि पहले टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर्स की परीक्षा हो सकती है। पूर्व कप्तान ने बताया,
बैजबॉल काम कर सकता है... बल्ले इतनी अच्छी तरह से बनाए गए हैं कि मिसहिट भी छक्के के लिए जाते हैं... तो, हां, क्यों नहीं, बैजबॉल काम कर सकता है और वे ऐसा करने की कोशिश करेंगे। पहला टेस्ट बहुत महत्वपूर्ण होगा ... यह हमारे स्पिनरों के खिलाफ बैजबॉल के लिए एक अच्छी परीक्षा होगी।"
इनहलाइन्ड के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) का टेस्ट में प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 28 मुकाबलों में इंग्लिश टीम का सामना किया है, जिसकी 50 पारियों में वह 1991 रन बना पाने में कामयाब रहें। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और नौ अर्धशतक जड़ा है। इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए विराट कोहली को आउट करन चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां