Jasprit Bumrah को चुना टेस्ट कप्तान, शुभमन गिल को लेकर इस दिग्गज ने कही चुभने वाली बात

Published - 21 May 2025, 04:33 PM | Updated - 21 May 2025, 04:38 PM

BCCI Selector Msk Prasad Chose Jasprit Bumrah As Test Captain Said This For Shubman Gill

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और टी-20 विश्वकप जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से टीम इंडिया का नया कप्तान कौन होगा?

इसकी काफी चर्चा है। तो अब बीसीसीआई के पूर्व सेलेक्टर ने साफ शब्दों में कहा है कि वो जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाना चाहते हैं। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने खुद को साबित किया है। वहीं, शुभमन गिल को लेकर भी उन्होंने राय सामने रखी है। उनका कहना है कि गिल को अभी अनुभव की जरुरत है।

MSK प्रसाद बोले मेरे कप्तान होंगे Jasprit Bumrah

BCCI Selector Msk Prasad Chose Jasprit Bumrah As Test Captain Said This For Shubman Gill 1

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछली टेस्ट सीरीज कुछ खास नहीं रही हैं। एक तरफ जहां न्यूजीलैंड टीम ने घर में आकर भारत को मात दी थी, तो ऑस्ट्रेलिया में जाकर टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। अब रोहित शर्मा टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं। साथ ही विरोधी खेमें में दहशत फैलाने वाले विराट कोहली भी टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। जिसके बाद अब टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आगाज करना है। ऐसे में टीम के कप्तान पर काफी जिम्मेदारी होगी। इसी के चलते बीसीसीआई के पूर्व सेलेक्टर एसएसके प्रसाद का कहना है कि उनके कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) होंगे।

पूर्व भारतीय चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने इंग्लैंड दौरे पर कप्तान को लेकर कहा है कि 'मेरे कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) होंगे, क्योंकि उन्होंने पहले ही खुद को एक लीडर के रूप में साबित कर दिया है। जहां तक ​​मेरे उप-कप्तान का सवाल है, मैं चाहूंगा कि शुभमन गिल बुमराह के उप-कप्तान के रूप में कुछ अनुभव हासिल करें। अगर आपको बुमराह की फिटनेस से कोई समस्या है तो मेरी पसंद केएल राहुल हैं।'

Jasprit Bumrah का कप्तानी अनुभव

भारतीय टीम की गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह के पास कुछ मौके पर टीम इंडिया की कप्तानी का अनुभव है। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कप्तानी की थी। इसी के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने अब तक 3 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। इसमें एक इंग्लैंड में साल 2022 में खेला गया था, तो टीम इंडिया की पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों में कप्तानी का अनुभव है। इसी के साथ ही साल 2-23 में उन्होंने आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए टी20 में कप्तानी की है। वहीं, शुभमन गिल ने साल 2024 सीजन से आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी कर रहे हैं।

विराट की जगह केएल राहुल को एमएसके प्रसाद ने दिया मौका

पूर्व भारतीय सेलेक्टर एमएसके प्रसाद का कहना है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को रोहित शर्मा की जगह टीम का कप्तान बनाना चाहिए, तो केएल राहुल को विराट कोहली की जगह लेगी चाहिए। पूर्व चीफ सेलेक्टर का सुझाव है कि केएल राहुल को भारत को अधिकतम स्थिरता प्रदान करने के लिए विराट कोहली की जगह लेनी चाहिए। उन्होंने कहा

'जहां तक ​​मेरा आकलन है, इंग्लैंड में नीतीश रेड्डी की गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया की तुलना में अधिक प्रभावी होगी। अगर हम 16 खिलाड़ी ले रहे हैं, तो मैं बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज को चुनूंगा और मेरी पसंद अर्शदीप सिंह है। मैं चाहूंगा कि केएल राहुल नंबर 4 पर बल्लेबाजी करें और मेरा रिजर्व ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन होगा।'

एमएसके प्रसाद की इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा, नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, अभिमन्यु ईश्वरन

ये भी पढ़ें- आईपीएल में इन भारतीय खिलाड़ियों ने कटा दी नाक, लेकिन BCCI फिर भी भेजेगी इंग्लैंड

Tagged:

jasprit bumrah shubman gill Ind vs Eng msk prasad team india kl rahul indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.