"पैसा तो कमा रहा है लेकिन...", हार्दिक पांड्या के टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाने पर भड़के सौरव गांगुली, दे डाली खास नसीहत
Published - 29 Mar 2023, 04:50 AM

हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में टी20 और वनडे फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आते है। हार्दिक टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान भी है। वहीं वह इस साल आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में गुजरात टाइटंस की अगुवाई करते हुए नजर आने वाले है। हालांकि, वह टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए उपयोगी खिलाड़ी नहीं बन सके है। लेकिन, इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीसी के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगूली (Sourav Ganguly) ने हार्दिक पांड्या के टेस्ट करियर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
Sourav Ganguly ने हार्दिक के टेस्ट करियर को लेकर दिया बड़ा
हार्दिक पांड्या भारत के लिए बनडे और टी 20 क्रिकेट ही खेलते है। हालांकि, जब बात टेस्ट क्रिकेट की आती है तो हार्दिक पांड्या का नाम किसी के पल्ले नहीं पड़ता है। लेकिन, इसी बीच सौरव गांगूली (Sourav Ganguly) ने उनकी पैरवी की है और एक बड़ा बयान भी दिया है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि,
"टी20 में हार्दिक शानदार है। हार्दिक पांड्या हैं, हालांकि मुझे अभी भी लगता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में भी एक खास दर्जा रखते हैं और उन्हें टेस्ट क्रिकेट में वापस आना चाहिए क्योंकि यही वह चीज है जिसके लिए उन्हें याद किया जाएगा। वह ODI और T20I के विशेषज्ञ हैं।
लेकिन वह एक बहुत ही खास क्रिकेटर हैं। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों के खेलने से पैसे का कोई लेना-देना नहीं है। यह अच्छी बात है कि खेल में पैसा आ रहा है और ऐसा ही होना चाहिए। लेकिन मेरा मानना है कि ज्यादातर खिलाड़ी तब तक सभी प्रारूप खेलना चाहते हैं जब तक वे अच्छे हैं। यह देखना शानदार है कि ये लड़के कितने भूखे हैं।"
दिल्ली कैपिटल्स में नजर आएंगे Sourav Ganguly
सौरव गांगूली (Sourav Ganguly) को आईपीएल फ्रेन्चाईजी दिल्ली कैपिटल्स ने एक अहम जिम्मेदारी सौपी है। उन्हें आईपीएल के 16वें सीजन में डीसी का डायरेक्टर नियुक्त किया है। वह इस साल खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए नजर आने वाले है। वहीं हार्दिक पांड्या गुजरात को एक बार फिर से चैम्पियन बनाने की जी जान से मेहमत करने वाले है। इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें - करामाती ख़ान ने ठोका अनोखा शतक, टी20 में बल्ले-गेंद से ये कारनामा कर राशिद ने रचा इतिहास
Tagged:
Sourav Ganguly Delhi Capitals IPL 2023 hardik pandya Rohit Sharma Gujrat Titans