दिल्ली कैपिटल्स की शर्मनाक हार पर भड़के ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, बोले- 'सबसे बकवास टीम है ये...'
Published - 14 May 2023, 06:54 AM

Table of Contents
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (DC vs PBKS) के बीच खेला गया मुकाबला पंजाब ने अपने नाम किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने 167 रन का स्कोर खड़ा किया था. 168 रन का पीछ करने उतरी दिल्ली ताश के पत्ते की तरह बिखर गई और पंजाब ने मुकाबला 31 रन से अपने नाम किया. इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो गई. दिल्ली की शर्मानाक हार के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉम मूडी (Tom Moody) ने दिल्ली कैपिटल्स के ख़राब प्रदर्शन के बाद एक बयान जारी किया है. जिसके बाद क्रिकेट जगत में सनसनी मच चुकी है.
दिल्ली कैपिटल्स का ख़राब प्रदर्शन जारी
दिल्ली कैपिटल्स में आत्मविश्वास नहीं - Tom Moody
"यह एक टीम की तरह लग रहा था जो अधिकांश टूर्नामेंट के लिए अंक तालिका में सबसे नीचे की ओर बैठी है. पंजाब के खिलाफ दिल्ली उस लक्ष्य का पीछा कर रही थी जिसके लिए उन्हें आत्मविश्वास ही नहीं था. साल्ट और वॉर्नर ने अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन टीम ने उसका फायदा नहीं उठाया".
प्ले ऑफ की रेस से बाहर हुई दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स इस सीज़न अब तक 12 मैच खेल चुकी है. जिसमें टीम का खराब प्रदर्शन देखने को मिला. टीम 12 मैच में 4 जीत, जबकि 8 हार के साथ अंक तालिका में आखिरी नंबर पर बनी हुई है. दिल्ली का अगामी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 20 मई को चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा. साल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में पांचवे स्थान पर मौजूद थी. इस बार दिल्ली कैपिटल्स को उनके नियामित कप्तान की कमीं ज़रूर महसूस हुई होगी.
यह भी पढ़ें: “आसानी से जीत जाते लेकिन…”, पंजाब के खिलाफ हारा हुआ मैच जीतकर भड़के डेविड वॉर्नर, इन 2 खिलाड़ियों को ठहराया मुजरिम