'इसे बचा लो नहीं तो...' टेस्ट क्रिकेट की बुरी हालत देख इस दिग्गज ने उठाई बड़ी मांग, ICC को लेटर लिख बयां किया दर्द
Published - 02 Jan 2024, 05:48 AM

Table of Contents
टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) का सबसे पसंदीदा फॉर्मेट है। जितनी रुचि फैंस को टी20 और वनडे में है, उससे कई ज्यादा वह टेस्ट के दीवाने हैं। लेकिन दुनियाभर में टी20 क्रिकेट और 20 ओवर की लीग खेले जाने की वजह से टेस्ट क्रिकेट पिछड़ता जा रहा है। खिलाड़ियों का भी इससे फोकस कम हो गया। क्रिकेट जगत की दिग्गजों को भी इस मामले पर भड़कते हुए देखा गया है। इस कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने इस बात पर अपना गुस्सा जाहीर किया और आईसीसी से टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) को बचाने की मांग की।
Test Cricket को बचाने की इस दिग्गज ने की मांग
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Team-India-A-will-play-three-4-days-match-in-South-Africa-ahead-of-test-series--1024x512.jpg)
दरअसल, अगले महीने दक्षिण अफ्रीका की टीम न्यूजीलैंड दौरा करने वाली है, जहां दोनों टीमों के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। लेकिन क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपनी टी20 लीग को तवज्जो देते हुए टेस्ट सीरीज के लिए कमजोर टीम का चयन किया है। उन्होंने टीम में ऐसे सात खिलाड़ियों को शामिल किया है जिन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय मैच तक नहीं खेला है।
साउथ अफ्रीका की टीम देख ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने आईसीसी समेत बीसीसीआई को जमकर फटकार लगाई। स्टीव वॉ ने बीसीसीआई और आईसीसी की आलोचना करते हुए कहा कि इन्हें टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) की कोई परवाह नहीं है।
‘‘निश्चित तौर पर उन्हें (टेस्ट क्रिकेट की) कोई परवाह नहीं है. अगर साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को स्वदेश में रखकर भविष्य के लिए कोई संकेत दे रहा है तो फिर ऐसा होने वाला है. अगर मैं न्यूजीलैंड की जगह होता तो मैं सीरीज में नहीं खेलता. मैं नहीं जानता कि वह क्यों खेल रहे हैं. अगर आप न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रति सम्मान नहीं दिखाते तो फिर खेलने का क्या मतलब.’’
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
"Test Cricket विरासत है"
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/01/steve-waugh.jpg)
स्टीव वॉ ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) ब्रैडमैन, ग्रेस और सर गारफील्ड जैसे खिलाड़ियों की विरासत है, जिसको बचाना चाहिए। पूर्व कप्तान ने दावा किया,
‘‘क्या ये टेस्ट क्रिकेट के समाप्त होने का निर्णायक क्षण है. निश्चित तौर पर आईसीसी तथा भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड को खेल के इस विशुद्ध फॉर्मेट को बचाने के लिए प्रयास करने चाहिए. इतिहास और परंपरा भी अपना महत्व रखती हैं. अगर हमने कोई कदम नहीं उठाया और मुनाफा हासिल करने को ही अपना मानदंड माना, तो (सर डॉन) ब्रैडमैन, (डब्ल्यूजी) ग्रेस और (सर गारफील्ड) सोबर्स की विरासत अप्रासंगिक हो जाएगी.’’
ICC-BCCI को लगाई फटकार
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/01/icc-logo.png)
स्टीव वॉ ने बीसीसीआई और आईसीसी को फटकार लगाते हुए कहा कि,
‘‘अगर आईसीसी या किसी अन्य ने जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया तो टेस्ट क्रिकेट वैसा नहीं रहेगा जैसा उसे होना चाहिए क्योंकि आप सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के सामने खुद को नहीं परख रहे हैं. मैं जानता हूं कि खिलाड़ी इस फॉर्मेट में क्यों नहीं खेलना चाहते हैं. उन्हें पर्याप्त धनराशि नहीं मिल रही है. मेरी समझ में नहीं आता कि आईसीसी या अन्य शीर्ष देश जो ढेर सारा पैसा कमा रहे हैं, वह टेस्ट मैच के लिए एक नियमित फीस तय क्यों नहीं करते जिससे कि खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.’’
न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टीम
नील ब्रांड (कप्तान), डेविड बेडिंघम, रुआन डी स्वार्ड्ट, क्लाइड फोर्टुइन, जुबैर हमजा, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, डुआन ओलिवियर, डेन पैटर्सन, कीगन पीटरसन, डेन पिड्ट, रेनार्ड वैन टोन्डर, शॉन वॉन बर्ग और खाया ज़ोंडो।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Tagged:
Steve Waughऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर