युवराज सिंह के ऋषभ पंत का समर्थन करने पर भड़के डीन जोंस, ट्वीट कर कहा..
Published - 25 Sep 2019, 11:31 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम में फिलहाल एक बड़ी बहस चल रही है की क्या ऋषभ पंत को और मौके दिए जाये या उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाये. जिसको लेकर कई दिग्गज अपनी राय रख रहे हैं. हाल में ही पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने ऋषभ पंत को और मौके देने के लिए बोला था. जिसपर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर डीन जोंस ने अपना जवाब दिया है.
डीन जोंस ने कहा ऋषभ पंत को ही इतने मौके क्यों
विश्व कप के बाद ऋषभ पंत वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले. जहाँ पर वो लगातार ख़राब शॉट खेलकर अपना विकेट गवाते रहे. जिसके कारण उनकी आलोचना हो रही है. जिस पर युवराज सिंह भड़क गये थे. अब युवराज सिंह को जवाब देते हुए डीन जोंस ने कहा कि
"क्यों पंत अन्य युवा खिलाड़ियों से अलग हैं. जिन्होंने अपने करियर में गलतियाँ की है. ये बड़े लोगो की क्रिकेट है. मुझे पता है की वो युवा खिलाड़ी हैं. लेकिन उन्हें सच्चाई को पहचानना होगा और ऑफ साइड में भी अपने खेल को मजबूत करना होगा."
Why should Pant be any different to any other young player that has made mistakes? It’s big boys cricket. I know he is young.. but he needs to learn some home truths and improve his off- side play! https://t.co/Nwl83gDB6U
— Dean Jones AM (@ProfDeano) September 25, 2019
युवराज सिंह ने लिया था ऋषभ पंत को पक्ष
पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने ऋषभ पंत का पक्ष लेते हुए हाल में ही कहा था कि
" आप उससे कैसे अच्छा प्रदर्शन करा सकते हो ये उसके किरदार को देख कर पता चलता है. आपको उसके किरदार को पहले समझना होगा. आपको उसके सोचने के तरीके को समझ कर वैसे ही काम करना होगा. यदि आप उस पर लगातार दबाव डालेंगे तो आप उससे अच्छा प्रदर्शन नहीं करा पाएंगे."
ऋषभ पंत लगातार मिल रहे मौको का फायदा उठाने में अब तक नाकाम रहे हैं. हालाँकि आगे भी उन्हें मौका मिल सकता है. क्योंकि अभी भी कप्तान की पहली पसंद पंत ही है.
टेस्ट सीरीज में साहा को मिल सकता है मौका
टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम को अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज खेलनी है. जहाँ पर रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में पंत की जगह रिद्दिमान साहा को मौका दिया जा सकता है. साहा ने अब तक घरेलू स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.