'हम सिर्फ उसकी वजह से जीते....' रोहित-कोहली को भूल इस खिलाड़ी को सिडनी जीत का पूरा श्रेय दे बैठे कप्तान शुभमन गिल
Published - 25 Oct 2025, 04:23 PM | Updated - 25 Oct 2025, 04:24 PM
Table of Contents
Shubman Gill: भारतीय टीम ने तीन मैच की वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया है। सिडनी में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला कंगारू कप्तान मिचेल मार्श का उनके पक्ष में बिल्कुल नहीं गया और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवर में 236 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
आखिरी मुकाबले में 237 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित-शुभमन की जोड़ी ने 69 रन की धमाकेदार शुरुआत दी, लेकिन कप्तान गिल (Shubman Gill) के आउट होने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला, जिसकी बदौलत भारतीय टीम केवल 38.3 ओवर में 237 रन का पीछा कर 9 विकेट से मुकाबला जीत लिया। सिडनी में मेहमान टीम की जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में क्या कहा चलिए आपको बताते हैं।
जीत के बाद बोले कप्तान Shubman Gill
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली जीत हासिल करने के बाद युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भारतीय गेंदबाजों की खूब सराहना की। कप्तान गिल ने कहा कि ''हमारा खेल लगभग परफेक्ट रहा। बीच के ओवरों में हमने वापसी की। चेज देखना सुखद रहा। हमारे स्पिनरों ने बीच के ओवरों में संयम बनाए रखा और तेज़ गेंदबाज़ों ने अहम विकेट लिए।''
बता दें कि, मध्य ओवरों में भारत के स्पिनर कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल की तिकड़ी ने कमाल की गेंदबाजी की थी और कंगारुओं को मिडिल ओवरों में रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया, जिससे रन बनाने का दबाव बढ़ता रहा और इसकी के चलते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज गलती पर गलती करते रहे।
हर्षित पर क्या बोले कप्तान
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा की तारीफ करने से भी पीछे नहीं रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 8.4 ओवर की गेंदबाजी में 4 बल्लेबाजों का शिकार करने वाले हर्षित को लेकर कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि
‘’हर्षित ने बीच के ओवरों में तेज़ गेंदबाज़ी की, हमें उस क्वालिटी की आगे भी ज़रूरत होगी।’’
बता दें कि, हर्षित का यह धमाकेदार प्रदर्शन उस समय आया है, जब लगातार भारतीय फैंस और पूर्व खिलाड़ी उन्हें बार-बार मौका देने पर उनकी आलोचनाएं कर रहे थे। हर्षित ने इससे पहले पर्थ वनडे में एक भी विकेट हासिल नहीं किया था।
जबकि दूसरे वनडे में वह केवल 2 विकेट ही लेने में सफल रहे थे। मगर सिडनी पहुंचते ही हर्षित के प्रदर्शन ने भी नई उछाल मारी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या हर्षित आगे भी इस प्रदर्शन को जारी रखने में सफल होते हैं या फिर नहीं।
रोहित-विराट पर गिल की टिप्पणी
भारत के दो पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा का जलवा एक बार फिर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर देखने को मिला। 237 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 69 के स्कोर पर कप्तान गिल का कीमती विकेट गंवा दिया था।
इसके बाद बैक टू बैक दो डक पर आउट होने वाले विराट कोहली ने सिडनी में सीरीज के पहले रन बनाए। जहां रोहित शर्मा ने मैच में 125 गेंदों पर 121 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली तो विराट कोहली के बल्ले से 81 गेंदों पर नाबाद 74 रन देखने को मिले।
दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 170 गेंदों पर नाबाद 168 रन की साझेदारी की थी और भारत को जीत की दहलीज पार करवाकर ही वापस लौटे। इस जीत और रोहित-विराट की बल्लेबाजी पर कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि
''रोहित और कोहली इतने सालों से ऐसा करते आ रहे हैं। उन्हें बल्लेबाजी करता देखना अच्छा लगता है। बता दें कि, एक वनडे कप्तान के तौर पर यह गिल की पहली जीत है, जिसपर उन्होंने कहा कि एक ख़ास मैदान पर ख़ास जीत।''
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर