New Update
Muttiah Muralitharan: क्रिकेट टीमों को अपने देश से दूसरी कंट्री में जाने के लिए वीजे की जरूर पड़ती है. तभी जाकर प्रवेश करने की इज्जात मिलती है. वहीं इंडिया (India) आने के लिए सभी विदेशी टीमों के इस प्रक्रिया को पूरा करना पड़ता है. लेकिन, हम आपको ऐसे इकलौते क्रिकेटर के बारे में बता रहे हैं. जिसे इंडिया में आने पर वीजे की जरूरत नहीं पड़ती है. आइए विस्तार से जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में..
इस खिलाड़ी India आने पर नहीं लगता वीजा
- श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) का इंडिया (India) आने पर वीजा नहीं लगता है.
- अन्या उनके देश से भारत आने वाले हर नागरिक और क्रिकेटर्स का वीजा लेना अनिवार्य होचा है. तभी जाकर भारत में प्रवेश करने की एंट्री मिल पाती है.
- लेकिन, मुथैया मुरलीधरन के साथ ऐसा क्या समझौता है कि भारत सरकार उन्हें बिना वीजा के भारत में प्रवेश की इज्जात दें देती है.
- ऐसे तमाम सवाल फैंस के मन चलते हैं तो आकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने भारत की रहने वाली को अपना जीवन साथी बनाया है.
- जिसकी वजह से उन्हें भारत सरकार ने उन्हें विशेष अधिकार दिए हैं. इस अधिकार का नाम ओसीआई यानि ओवरसीज सीटिजन ऑफ इंडिया या प्रवासी भारतीय नागरिक का है.
मधिमलार रामामूर्ति से साल 2005 में रचाई शादी
- मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) की फिरकी से बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाज डरते थे.
- लेकिन, मुरलीधरन खुद शादी करने से खौफ खाते थे. लेकिन, उनकी किस्मत में कुछ और लिखा था.
- कभी ना शादी करने वाले मुथैया मुरलीधरन भारतीय लड़की के प्यान में क्लीन बोल्ड हो गए.
- उनकी साल 2004 में मधिमलार रामामूर्ति से मुलाकात हुई और अगले साल 2005 में शादी कर ली.
- यह शादी चेन्नई में पारंपरिक तमिल रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी. जिसमें बड़े-बड़े सितारों ने हिस्सा लिया था.
- बता दें मुथैया मुरलीधरन और मधिमलार रामामूर्ति के 2 बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी.
मुथैया मुरलीधरन का कुछ ऐसा रहा है करियर
- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात की जाएगी तो उसमें सबसे टॉप पर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) का नाम आएगा.
- जिन्होंने 133 मैचों में 800 विकेट लिए हैं.
- जबकि जबकि 350 वनडे मुकाबलो में 534 और 12 टी20 मैचों में 13 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं.
यह भी पढ़ें: खाने के लिए नहीं थी रोटी, झाडू-पोंछा लगाकर किया गुजारा, टीम इंडिया में मौका मिलते ही इस खिलाड़ी की बदली किस्मत