VIDEO: मैदान पर खिलाड़ी बना सुपरमैन, कैच देखकर आपको भी नहीं होगा आंखों पर भरोसा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
VIDEO

VIDEO: क्रिकेट में कहते की कैच पकड़ो और मैच जीतो और कैच छोड़ा तो समझो मैच छोड़ा. कई बार मैच के दौरान खिलाड़ी कुछ ऐसे कैच लपक लेते हैं, जिन पर विश्वास कर पाना बेहत मुश्किल होता है. ऐसा ही नजारा न्यूजीलैंड में खेली जा रही फोर्ड ट्रॉफी के दौरान देखने को मिला. सेंट्रल डिस्ट्रिक्स और ऑकलैंड के बीच टॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा था. वहीं एक फील्डर ने अविश्वसनीय कैच पकड़ा.

खिलाड़ी बना सुपरमैन

https://www.instagram.com/reel/Caa25TUl3GG/?utm_source=ig_web_copy_link

मैच के दौरान खिलाड़ी एक अद्भुत कैच पकड़ा जैसा की आप वीडियो में देख सकते हैं. ऑकलैंड टीम के कप्तान रॉबर्ट ओ डोनेल ने फोर्ड ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में एक शानदार कैच पकड़ा है. अगर इस कैच को बार देखा जाए तो आपको ऐसा लगेगा की ये तो कैच था ही नहीं, लेकिन फील्डर ने अपने एफर्ड से कैच में तब्दील कर दिया. जिसको सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.

ऑकलैंड टीम के कप्तान रॉबर्ट ओ डोनेल ने इस चमत्कारी कैच को पकड़ मैच का पारा हाई कर दिया. जब टीम का कप्तान इस तरह का कैच पकड़ा है और बाकि खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है. इस कैच की बदौलत सेंट्रल डिस्टट्रिक्ट के बल्लेबाज लॉकी फर्ग्यूसन 14 रन पर आउट होकर चलते बने.

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ने बनाए 213 रन

central auckland

न्यूजीलैंड में फोर्ड ट्रॉफी (Ford Trophy) खेली जा रही है. जिसके में दो फाइनलिस्ट टीमें सेंट्रल डिस्ट्रिक्स और ऑकलैंड आमने सामने थी. वहीं कप्तान रॉबर्ड ओ डोनेल ने इसके हैरतअंगेज कैच पकड़कर सुर्खियों में आए. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की टीम 49.5 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई. ऑकलैंड की तरफ से कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली.

ऑकलैंड ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्स के बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने का मौका नहीं दिया. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में 213 रन पर ढे़र हो गई. वही ऑकलैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज की बात करें तो लॉकी फर्ग्यूसन ने इस मैच में 10 ओवर गेंदबाजी की और उसमें 32 रन देते हुए कुल 4 विकेट अपने नाम किये.

Video