T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज में इस साल टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है. जिसकी शुरुआत जून में होने जा रही है. इस टूर्नामेंट का मेला लगने में चंद महीनों का समय बचा है. रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने करियर की शुरूआत 1 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. जबकि दूसरा मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंदी और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ खेलेगी. लेकिन, उससे पहले एक दिग्गज ने अचानक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. इस फैसले के बाद टीम की मुश्किलें बढ़ गई है. आखिर कौन है यह खिलाड़ियों और क्यों नाम वापस लेने का किया है फैसला आइये जानते हैं?
T20 World Cup 2024 में हिस्सा नहीं लेगा ये खिलाड़ी
भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले अच्छी लय में नजर आ रही है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को टी20 सीरीज सीरीज में शिकस्त दी थी. इसके अलावा हाल ही में भारत का दौरा करने आई इंग्लैंड की टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से मुंह की खानी पड़ी थी. लेकिन, इस सीरीज से मिली हार के बाद कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का टी20 विश्व कप को लेकर बड़ा सामने आया है. जिसके बाद इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा सकता है. जी, हां उन्होंने गर्मियों में वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने से साफ इनकार कर दिया है.
ECB के द्वारा जारी एक बयान में हुआ बड़ा खुलासा
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इंग्लैंड टीम के बड़े ऑल राउंडरों की सूची में शुमार हैं. उन्होंने साल 2022 में खेले गए टी20 विश्व कप में क्या भूमिका अदा की थी यह क्रिकेट फैंस भली भांति जानते हैं. लेकिन, वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में स्टोक्स की कमी खल सकती है. 2 अप्रैल को ईसीबी द्वारा जारी एक बयान में स्टोक्स ने कहा,
''मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और क्रिकेट के सभी प्रारूपों में एक ऑलराउंडर के रूप में पूर्ण भूमिका निभाने के लिए अपनी गेंदबाजी फिटनेस को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं. आईपीएल और विश्व कप से बाहर निकलना उम्मीद से एक बलिदान होगा जो मुझे निकट भविष्य में वह ऑलराउंडर बनने की अनुमति देगा जो मैं बनना चाहता हूं.''
स्टोक्स का खत्म हो सकता है सफेद बॉल क्रिकेट से करियर
- इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) सफेद बॉल से ज्यादा लाल बॉल को प्राथमिकता है. वह टेस्ट क्रिकेट से आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले चुके हैं. इंग्लैंड के लिए टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए ही नजर आते हैं.
- स्टोक्स ने पिछले तीन वर्षों में विश्व कप के बाहर इंग्लैंड के लिए केवल 3 T20I खेले हैं और उनके फैसले से 43 मैचों का T20I करियर समाप्त हो सकता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बीच सुनील शेट्टी को नाना बनाने जा रहे हैं केएल राहुल, जानिए मामले की पूरी सच्चाई