तिरंगे की शान के लिए वापस लौटे हार्दिक, तो करुण नायर समेत 3 फ्लॉप खिलाड़ी बाहर, भारत की वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया
Published - 15 Aug 2025, 09:34 AM | Updated - 15 Aug 2025, 10:32 AM

Team India: हर भारतीय क्रिकेटर्स के लिए तिरंगे से बढ़कर कुछ नहीं है. भारतीय टीम अपने देश का झंडा बुलंद करने के लिए हर किसी टीम से भिड़ जाती है. इतना ही नहीं बल्कि मैच जीतने के लिए ऐडी चोटी का दम लगा देती है. वहीं टीम इंडिया (Team India) को आने वाले दिनों में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
इस सीरीज से पहले कई सीनियर खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में देश के खातिर हार्दिक पांड्या टेस्ट प्रारूप में वापसी कर सकते हैं. जिन्होंने लंबे समय से इस प्रारूप से दूरी बना रखी थी. इनके अलावा इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप रहे करुण नायर समेत 3 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
अक्टूबर में Team India वेस्टइंडीज से खेलेगी 2 टेस्ट
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने जून में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. यह सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही. वहीं इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत को वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में दो-दो हाथ करने हैं.
फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक यह सीरीज अक्टूबर में शुरू हो सकती है. सीरीज का पहला टेस्ट 2 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा.
7 साल बाद हार्दिक पांड्या की टेस्ट में वापसी !
टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी से भारत की जीत में अहम किरदार अदा किया है, लेकिन, पांड्या ने लंबे समय से टेस्ट से दूरी बना रखी है. उन्होंने साल 2018 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है.
ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत में होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बीसीसीआई हार्दिक पांड्या को शामिल होने के निर्देश दे सकता है, क्योंकि क्रिकेट बोर्ड पहले से विराट-रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ियों पर डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेने का दबाव बनाता रहा है. ऐसे में हार्दिक पांड्या का भी बच पाना मुश्किल है.
हार्दिक पांड्या के टेस्ट करियर की बात करे तो उनके आंकड़े कमाल के हैं. उन्होंने साल 2017 में डेब्यू किया था. जबकि साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला. इस दौरान हार्दिके ने 11 टेस्ट खेले. जिनकी 18 पारियों में 31 की औसत से 532 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी कराते हुए 17 विकेट अपने नाम किए. जिसमें 1 फाइवर भी शामिल हैं.
नायर समते इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों की होगी छुट्टी ?
भारतीय चयनकर्ता इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप रहे करूण नायार,साई सुदर्शन और प्रसिद्ध कृष्णा को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट सीरीज के बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. इन तीनों खिलाड़ियों का टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में चुना जाना मुश्किल लग रहा है.
बता दें कि नायर की टेस्ट में 8 साल वापसी हुई, लेकिन, उनका इंग्लैंड में बल्ला नहीं चला. उन्होंने खराब बल्लेबाजी करते हुए 4 टेस्ट की 8 पारियों में 205 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 1 शतक निकला.
वहीं बाएं हाथ के 23 वर्षीय साई सुदर्शन को इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला. सुदर्शन भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके. उन्होंने 3 टेस्ट की 6 पारियों में सिर्फ 140 रन बनाए. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने भी कोई खास प्रदर्शन नहीं किया. वह गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 6 की इकॉनमी से रन दिए. जिसकी वजह उनके सिलेक्शन पर तलवार लटक सकती है.
IND vs WI 2025 : टेस्ट सीरीज शेड्यूल
टेस्ट मैच | तारीख़ | स्थल (स्टेडियम, शहर) | स्थानीय प्रारंभ समय |
---|---|---|---|
1st Test | 2–6 अक्टूबर 2025 | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | सुबह 9:30 बजे |
2nd Test | 10–14 अक्टूबर 2025 | अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली | सुबह 9:30 बजे |
डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर