मुंबई इंडियंस पर फिक्सिंग के आरोप के बीच BCCI का बड़ा एक्शन, टॉस पर पहली बार हुआ ये काम, VIDEO वायरल

Published - 18 Apr 2024, 04:02 PM

PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस पर फिक्सिंग के आरोप के बीच BCCI का बड़ा एक्शन, टॉस पर पहली बार हुआ ये काम,...

PBKS vs MI: गुरुवार 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. मुकाबला मुल्लापुंर के स्टेडियम में खेला गया था. ऐसे में टॉस के समय पंजाब की ओर से सैम करन और मुंबई इंडियंस की ओर से हार्दिक पंड्या टॉस करने के लिए मैदान पर एक साथ आए, इस दौरान एक ऐसा वाक्या पेश हुआ, जो अब तक क्रिकेट के मैदान से देखनो को नहीं मिला है. इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा है.

PBKS vs MI मैच में पहली बार हुआ ऐसा

  • इस मैच में सैम करन ने सिक्का उड़ाया. हार्दिक पंड्या ने कॉल किया, लेकिन सिक्का सैम करन के पक्ष में गिरा और उन्होंने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.
  • हालांकि इस दौरान कैमरा मैन ने सिक्के को ज़ूम करने दिखाया, जो आज तक आईपीएल और इंटरनेशल मैचों में देखनो को नहीं मिला है. हालांकि इस घटना के बाद मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में फिक्सिंग का आरोप लग गया.
  • आमतौर पर सिक्का को कैमरा द्वारा नहीं दिखाया जाता है. केवल मैच रेफरी ही टॉस जीतने वाले कप्तान की पुष्टि करता है.

यहां देखें वीडियो-

सूर्याकुमार यादव की बेहतरीन पारी

  • इस मैच में (PBKS vs MI) रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी निभाई थी. रोहित ने इस मैच में 25 गेंद में 3 छक्का और 2 चौके की मदद से 36 रन बनाए थे, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 53 गेंद में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 78 रन बनाए थे.
  • सूर्या इस मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ खूब रन बनाए. उन्होंने अब तक खेले गए 4 मैच में 37 की औसत के साथ 111 रनों को अपने नाम कर लिया है, जिसमे 2 अर्धशतक शामिल हैं.

आईपीएल ने पूरे किए 17 साल

  • आज ही के दिन यानी 18 अप्रैल को साल 2008 में आईपीएल के पहले संस्करण का आगाज़ किया गया था. टॉस के दौरान मुरली कार्तिक ने भी आईपीएल को 17 साल होने पर विश किया.
  • बता दें कि आईपीएल का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला गया था. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी और 140 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए फ्लॉप हुआ अजीत अगरकर का प्लान, तो इस मैच विनर खिलाड़ी को ही किया टीम से बाहर

Tagged:

IPL 2024 MI vs PBKS PBKS vs MI