साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के लिए इन 11 खिलाड़ियों खिलाड़ियों को मिली जगह, लम्बे समय बाद हुई इस स्टार खिलाड़ी की वापसी

Published - 31 Jan 2018, 11:08 AM

खिलाड़ी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है और अब पूरी तरह से दोनों टीमों के बीच होने वाली 6 मैचों की लंबी वनडे सीरीज पर नजरें जा टिकी है। पहला वनडे मैच 1 फरवरी को डरबन के किंग्समीड में खेला जाना है। तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच को जीतने के साथ ही भारतीय टीम पहले वनडे मैच के लिए जोश से लबरेज है। पहले वनडे के लिए भारतीय टीम अपनी पूरी मजबूती के साथ उतरेगी। ऐसे में स्पोर्ट्सविकी पहले वनडे मैच के लिए होने वाली संभावित भारतीय टीम के बारे में बता रहा है।

विराट कोहली

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सीमित ओवर की क्रिकेट में कुछ ब्रेक के बाद वापसी करेंगे। पहले वनडे मैच में विराट कोहली का उतरना भी तय है साथ ही भारतीय टीम की उम्मीदें पर भी विराट कोहली पर काफी हद तक टिकी रहेंगी।

रोहित शर्मा

टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ ही उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पहले वनडे मैच खेलेंगे। रोहित शर्मा पर भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत देने की जिम्मेदारी रहेगी।

शिखर धवन

भारतीय टीम के एक और तूफानी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी पहले वनडे मैच में मौका मिलना तय है। पहले टेस्ट के बाद अगले दो टेस्ट मैच से बाहर रहे शिखर धवन को वनडे मैच में बाहर रखने का जोखिम भारतीय टीम नहीं लेगी।

महेन्द्र सिंह धोनी

भारतीय टीम में पहले वनडे मैच में विकेटकीपर की जिम्मेदारी अनुभवी विकेटकीपर और पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की संभालेंगे। महेन्द्र सिंह धोनी विकेटकीपिंग के साथ ही मध्यक्रम के मजबूत बल्लेबाज भी हैं। तो धोनी पर दोहरी जिम्मेदारी रहेगी।

मनीष पांडे

भारतीय टीम के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज मनीष पांडे को भी पहले वनडे मैच में मौका मिलना तय है। मनीष पांडे पिछले लंबे समय से भारतीय वनडे टीम का हिस्सा हैं। मनीष पांडे पर मध्यक्रम की जिम्मेदारी रहेगी।

केदार जाधव

मध्यक्रम के एक और बल्लेबाज केदार जाधव को भी पहले वनडे मैच में मौका मिलना तय है। केदार जाधव को दिनेश कार्तिक से चुनौती तो मिल सकती है लेकिन मिडिल ओवर्स में कुछ ओवर्स की गेंदबाजी करने के कारण केदार पर विश्वास जताया जा सकता है।

हार्दिक पंड्या

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को मौका मिलना तो पूरी तरह से तय है। हार्दिक पंड्या बड़े-बड़े स्ट्रोक्स खेलने के साथ ही गेंदबाजी का विकल्प भी हैं।

युजवेन्द्र चहल

भारतीय टीम में पिछले लंबे समय से सीमित ओवर की क्रिकेट में स्पिन विभाग की पहली चॉइस युजवेन्द्र चहल ही रहे हैं। चहल को कुलदीप यादव पर तरजीह मिल सकती है और वो टीम में बने रहेंगे।

जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अब तो किसी भी फॉर्मेट में दूर नहीं रखा जा सकता है। जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के स्ट्राइक गेंदबाज है जिनके कंधो पर तो बड़ी जिम्मेदारी रहेगी।

भुवनेश्वर कुमार

भारतीय टीम की गेंदबाजी के सबसे मजबूत स्तंभ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का खेलना तो पहले वनडे में बिल्कुल तय है। भुवी पर भारतीय टीम की बुमराह के साथ मिलकर पार लगाने पर रहेगी।

मोहम्मद शमी

टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन के कारण तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी पहले वनडे मैच में मौका मिलना तय नजर आ रहा है। मोहम्मद शमी डरबन की तेज पिच पर फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

Tagged:

indian team