एशिया कप 2025 के लिए कोच गंभीर ने तय किए टॉप-3 बल्लेबाज, इन 3 खिलाड़ियों के पास होगी जिम्मेदारी
Published - 17 Aug 2025, 04:36 PM | Updated - 17 Aug 2025, 04:40 PM

Gautam Gambhir: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म कराने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की नजर 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 पर होगी. चैंपियन ट्रॉफी 2025 का खिताब जीताने के बाद गंभीर एशिया कप का टाइटल जीतने के लिए एक मजबूत टीम का गठन कर सकते हैं.
ऐसे में मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) स्क्वाड में 3 ऐसे धाकड़ बल्लेबाजों को जरूर शामिल कर सकते हैं जो हर कंडिशन में भारत को जीताने का माद्दा रखते हैं. जिसमें 2 खिलाड़ियों से विपक्षी टीम के गेंदबाज भी खौफ खाते हैं.
Gautam Gambhir के ये 3 बल्लेबाज बरपाएंगे कहर
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. भारतीय क्रिकेट टीम 10 सितंबर को एपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ करेगी. उससे पहले टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत का स्क्वाड 19 अगस्त रिलीज किया जा सकता है.
ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) 3 खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 में शामिल करने की मांग कर सकते हैं. जो भारत को 9वीं बार ऐशिया कप का खिताब जीताने का दखखम रखते हैं. हम बात कर रहे हैं. संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की. गंभीर इन तीनों बल्लेबाजों के सिलेक्शन की सिफारिश चयनकर्ता अजीत अगरकर से कर सकते हैं.
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, बाबर-रिजवान की छुट्टी
अभिषेक-संजू टी-20 में जड़ चुके हैं 5 शतक
एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला जाना है. जिसके लिए चयनकर्ता इस फॉर्मेट में काया-पलट करने वाले खिलाड़ियों को चुन सकते हैं. इस बार रोहित शर्मा की जगह बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishesk Sharma) को स्क्वाड में चुना जा सकता है. उन्होंने आईपीएल में गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी की. भारत के लिए 17 मुकाबलों में 500 से अधिक रन बनाए हैं. इस दौरान के बल्ले से 2 शतक 2 अर्धशतक देखने को मिले.
वहीं दूसरी ओर संजू सैमसन (Sanju samson) ने अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है. पिछले साल से वह टी20 प्रारूप में टॉप गियर में बैटिंग कर रहे हैं. पिछले साल उनके बल्ले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में 2 शतक देखने को मिले, इस प्रारूप में उनके बल्ले से 3 शतक देखने को मिले हैं.
इस बार संजू को पहली बार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चोटिल होने पर एशिया कप में खेलने का मौका मिल सकता है. साल 2023 में उन्हें रिजर्व प्लेयर के रूप में शामिल किया गया था, लेकिन केएल राहुल की वापसी पर उन्हें बिना मैच खेले भारत लौटना पड़ गया था. मगर इस बार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) संजू को कहीं नहीं देना चाहेंगे.
शुभनन गिल के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आईपीएल नें शानदार प्रदर्शन किया. 18वें सीजन में 600 से अधिक रन बनाए. वहीं इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला जमकर गर्दा उड़ा दिया. उन्होंने 5 मैचों तकी 10 पारियों में 754 रन बनाए. ऐसे में गिल एशिया कप 2025 में चुना जा सकता है.
उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी, क्योंकि सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली (Virat kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम का हिस्सा नहीं होंगे. गिल बतौर सीनियर खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतर सकते हैं. उनसे बड़ी उम्मीद होगी.
गिल साल 2024 के बाद टी20 प्रारूप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. ऐसे में उनकी इस टूर्नामेंट में इस फॉर्मेट में वापसी हो सकती है. बता दें गिल को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का सबसे करीबी भी माना जाता हैं.
यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 के लिए बोर्ड ने किया 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, पूर्व टी20 कप्तान बाहर, 31 साल के बल्लेबाज को सौंपी कमान
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर