पाकिस्तान की शिकायत के बाद क्या अब टीम इंडिया को मिलाना पड़ेगा हाथ या फिर करेगी बहिस्कार? बड़ा अपडेट आया सामने

Published - 17 Sep 2025, 05:02 PM | Updated - 17 Sep 2025, 11:36 PM

Team India

Team India: यूएई में इस वक्त एशिया कप खेला जा रहा है। इसमें फिलहाल लीग स्टेज के मुकाबले चल रहे हैं। इसके मुकाबले खत्म होने के बाद सुपर- 4 के मुकाबले खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच भी मुकाबला खेला जा चुका है। जहां भारत ने पाकिस्तान को बड़ी आसानी से हराया है और इस मुकाबले के बाद हैंडशेक विवाद भी बढ़ता जा रहा है।

भारतीय टीम (Team India) के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने को लेकर आईसीसी से शिकायत की थी। अब उस पर बड़ा अपडेट आया है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

पाकिस्तान की शिकायत पर आईसीसी की तरफ से आया जवाब

पाकिस्तान और भारतीय टीम (Team India) के बीच 14 सितंबर को दुबई के मैदान पर एशिया कप 2025 का अहम मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की थी।

लेकिन असली ड्रामा मैच के बाद शुरू हुआ था जब भारतीय टीम के किसी भी खिलाड़ी में पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया था। भारतीय टीम के खिलाफ मैच खेलने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी नाराज थे. और पाकिस्तान के चीफ मोहसिन नक़वी ने आईसीसी को एक पत्र लिखा था जिसमें मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट की शिकायत थी।

इसके अलावा इस बात की भी शिकायत की गई थी कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया और यह क्रिकेट के नियमों के विरुद्ध है इस पर कार्यवाही होनी चाहिए। और इस पूरे मामले पर आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मांग को ठुकरा दिया।

क्या पाकिस्तान की टीम के साथ हाथ मिलाएगी Team India?

पाकिस्तान की टीम को आज यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलना है। अगर यूएई को पाकिस्तान हरा देती है तो सुपर-4 में पहुंच जाएगी और फिर 21 सितंबर को भारतीय टीम (Team India) के साथ मुकाबला होगा। ऐसे में क्या भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाड़ियों से उस मुकाबले में हाथ मिलाएगी? क्योंकि पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर इस बात की शिकायत की थी।

मैच खत्म होने के बाद विरोधी टीम से हाथ मिलाने का कोई नियम है या प्रावधान आईसीसी की गाइडलाइन में है? हम आपको विस्तार से बताते हैं क्योंकि शिकायत के बाद अगर भारतीय टीम ने हाथ नहीं मिलाया तो क्या कार्यवाही होगी उसके बारे में भी बताते हैं।

यह भी पढ़ें : वरुण चक्रवर्ती ने एशिया कप 2025 के बीच रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने वर्ल्ड नंबर-1 बॉलर

हाथ मिलाने को लेकर क्या है आईसीसी का नियम?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) सभी क्रिकेट टीमें उनके अंतर्गत ही आती है। और जो भी क्रिकेट में नए नियम लागू करने होते हैं वो आईसीसी के अंतर्गत ही होते हैं। आईसीसी में ऐसा कोई भी नियम नहीं है जिसमें क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद हाथ मिलाने का जरूरी हो।

मेरिलिबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के 42वे नियम को भी अगर देखा जाए तो उस नियम में सिर्फ खेल के तकनीकी पहलुओं की बात की जाती है। हाथ मिलाना क्रिकेट में सिर्फ एक खेल भावना का परिचय देने की बात बताता है। अगर कोई हाथ नहीं मिलाता है तो इसमें किसी भी तरह का कोई भी नियम तोड़ने जैसा कानून नही है।

Team India फिर करेगी हाथ मिलाने का बहिष्कार

ऐसे में अगर दूसरे मुकाबले में भी पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी (Team India) हाथ नहीं मिलाते हैं तो इसमें किसी भी तरह की कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकती। और यही वजह है कि कहा भी जा रहा है कि भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ किसी भी तरह से हाथ नहीं मिलाना चाहेगी। और हाथ न मिलाने को लेकर भारत के ऊपर कोई कारवाई भी नहीं हो सकेगी।

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का अधिकारिक ऐलान, CSK के 5 खिलाड़ियों को मिला मौका

Tagged:

team india Pakistan Cricket Team Suryakumar Yadav icc asia cup

पाकिस्तान की T20 टीम के कप्तान सलमान अली आगा हैं।

भारत की T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं।