VVS, द्रविड़, भज्जी ने मिलकर तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड, ईडेन-गार्डेन्स में दिलाई थी सदी की सबसे शानदार जीत

Published - 14 Mar 2022, 09:43 AM

cricket on this day 14th march 2001 india beat australia in kolkata test after playing follow on

टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन (follow on) आम बात है. कई बार दो टीमों के बीच ऐसा देखने को मिलता है. लेकिन, कई बार ऐसा भी हुआ है जब फॉलोऑन खेलने वाली टीम ने करिश्मा कर दिखाया है. टीम इंडिया की बात करें तो हाल ही में उसने 1000 वनडे के आंकड़ों को पूरा किया है. ऐसे में ये सवाल पूछा जाए कि अब तक जितने भी मैच भारत ने जीते हैं उनमें से सबसे रोमांचक मैच कौन सा होगा. तो इस सवाल के बाद जवाब में आपके मन में कई मुकाबलों के नतीजे याद आएंगे.

लेकिन, यदि ये सवाल उठे कि भारत ने अब तक जितने टेस्ट मैच जीते हैं, उनमें सबसे रोमांचक कौन सा है. तो जवाब देने में वक्त नहीं लगेगा. क्योंकि 145 साल के इतिहास में केवल 3 बार ही इस तरह का उलटफेर देखने को मिला है जब कोई टीम फॉलोऑन (follow on) खेलकर भी जीतने में कामयाब रही.

कोलकाता का ऐतिहासिक टेस्ट जिसे भूल पाना मुश्किल

kolkata test IND vs AUS 2001

दरअसल हम बात करने जा रहे हैं साल 2001 में खेले गए कोलकाता टेस्ट मैच की जो जिसके नतीजे ने हर किसी को हैरान कर दिया था. कोलकाता टेस्ट मैच में यह कारनामा टीम इंडिया ने किया था. उस मैच की बहुत सी यादें हैं जो आपकी ताजा हो जाएंगी. इस मैच में वीवीएस के 281 रन, द्रविड़ के 180 और हरभजन की हैट्रिक समेत कई चीजों ने मैच को रोमांचक बना दिया था. आज 14 मार्च का ही वो दिन था जब साल 2001 में लक्ष्मण और द्रविड़ ईडन गार्डंस में आउट ही नहीं हुए थे. इन दोनों की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के फॉलोऑन (follow on) घमंड को चकनाचूर कर दिया था.

साल 1999 से लगातार 16 टेस्ट में मिली जीत के रंग में डूब चुकी ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने कोलकाता के ईडन गार्डंस पहुंची. इस मैच में भी कंगारूओं की शुरूआत बेहतरीन रही और पहली पारी में 445 रन बनाए थे. सितारों से सजी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से कप्तान स्टीव वॉ ने 110, मैथ्यू हेडन 97 और मार्क वॉ ने 58 रन बनाए थे. टीम इंडिया की पहली पारी में बल्लेबाजी को देखकर लगा कि मेजबान की हार निश्चित है. घर में खेल रहे भारत की प्रतिष्ठा दांव पर लग चुकी थी.

लक्ष्मण-द्रविड़ की बल्लेबाजी ने पलट दिया था पूरा गेम

VVS Laman-Rahul Dravid

टीम इंडिया पहली पारी में 171 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद भारत को फॉलोऑन (follow on) दिया गया. भारत की पहली इनिंग में वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laman) ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के पास 274 रनों की लीड थी. स्टीव वॉ समेत पूरी टीम की शायद यही सोच थी कि वो भारत को दूसरी पारी में भी जल्द ही समेट देंगे. लेकिन, किसे पता था कि वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कंगारुओं के नाक में दम कर देंगे.

शुरूआत में सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास और सदगोपन रमेश ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे वीवीएस ने पारी संभाली वहीं दूसरी इनिंग में भी सचिन 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं, सौरव गांगुली ने 48 रनों की पारी खेली. सौरव जब आउट हुए तो उस समय टीम का स्कोर 4 विकेट पर 232 रन था.

लक्ष्मण की ऐतिहासिक पारी ने कंगारूओं के छुड़ा दिए थे छक्के

VVS Laxman Against Austrlia in 2001

छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल द्रविड़ ने वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिलकर खूंटा गाड़ दिया. इन दोनों बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच के चौथे दिन बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर छकाया. राहुल और लक्ष्मण के आगे ग्लेन मैक्ग्रा, जेसन गिलेस्पी, माइकल कास्प्रोविच और शेन वॉर्न जैसे धुरंधर गेंदबाज के पसीने छूटते नजर आए. मैच के दौरान लक्ष्मण ने वॉर्न के एक ही ओवर में 4-4 चौके जड़ दिए.

वहीं, द्रविड़ दूसरे छोर पर अपनी स्टायलिश बल्लेबाजी का जलवा बिखेरते रहे. इन दोनों खिलाड़ियों ने 5 विकेट के लिए 376 रनों की साझेदारी कर भारत को मजूबत स्थिति में पहुंचाया. वहीं लक्ष्मण ने अपने टेस्ट करियर की बेस्ट पारी खेलते हुए 281 रन ठोके. जबकि द वॉल राहुल द्रविड़ के बल्ले से 180 रन की पारी निकली. फॉलोऑन (follow on) खेलते हुए भारत ने 7 विकेट पर 657 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी.

171 रनों से टीम इंडिया ने हासिल की थी रोमांचक जीत

When India toppled the invincible Australians in 2001

ऑस्ट्रेलियाई टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनके सामने 384 रनों का विशाल स्कोर था. सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और माइकल स्लेटर ने पहले विकेट के लिए 74 रन बनाए. इसके बाद पहली पारी में हैट्रिक लगाने वाले भज्जी की गेंदों का करिश्मा देखने को मिला. उन्होंने स्लेटर को 43 रनों पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. जस्टिन लैंगर 28 रन बनाकर भज्जी का शिकार बने. वहीं स्टीव वॉ की 24 रनों की पारी को छोड़ दिया जाए तो बाकी बल्लेबाज एक बाद एक अपना विकेट देते रहे. हरभजन सिंह ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया और दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर कंगारूओं की कमर तोड़ दी.

उनके अलावा 3 खिलाड़ियों को सचिन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. जबकि, वेंकटपति राजू को 1 कामयाबी मिली. इस तरह दूसरी पारी में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 68.3 ओवर में 212 रन बनाकर ढेर हो गई. भारत ने इस मुकाबले में 171 रनों से जीत दर्ज की. 281 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलने वाले लक्ष्मण को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस जीत के चलते भारत ने ऑस्ट्रेलिया के लगातार 16 टेस्ट मैच जीतने के सिलसिले को रोक दिया था. फॉलोऑन (follow on) का रोमांचक मैच शायद ही कभी कोई भुला सकेगा.

Tagged:

Rahul Dravid