टी-20 विश्व कप और टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के लिए हेड कोच रवि शास्त्री ने तैयार किया यह प्लान

Published - 10 Sep 2019, 04:04 AM

खिलाड़ी

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन पर करते हुए तीनों ही फॉर्मेंट की सीरीज को अपने नाम किया. दौरे पर 8 मैचों में 7 को भारत ने अपने नाम किया था वहीं एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. भारतीय कोच रवि शास्त्री ने टीम के इस प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने अब युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए उनको आगे मौके देने की बात कही है.

भारतीय टीम को लेकर रवि शास्त्री की राय

रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय टीम अभी काफी उतार चढ़ाव से गुजर रही है ऐसे में वो चाहते है कि अब वह अपना ध्यान युवाओं पर और बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को देना चाहते हैं.

पिछले महीने जब इनको एक बार फिर अपना पद मिला तभी इन्होने बोला था कि वह युवाओं पर ध्यान देंगे और शयद अब वह बहुत जल्द ही अपनी बातों पर खरे उतरेंगे.

हेड कोच रवि शास्त्री का मानना ​​है कि वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम एक बदलाव भरे दौर से गुजर रही है और इसलिए युवाओं को ध्यान केंद्रित करना चाहिए और बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करना चाहिए.

पिछले महीने संभाली है टीम की कमान

पिछले महीने शास्त्री ने भरत अरुण (गेंदबाजी कोच) और आर श्रीधर (क्षेत्ररक्षण कोच) के साथ मुख्य कोच के रूप में अपनी नौकरी बरकरार रखी. हालांकि, संजय बांगर के बल्लेबाजी कोच का पद खाली करने और विक्रम राठौर के स्थान पर उनके कोचिंग स्टाफ में एक बदलाव हुआ. कोच के रूप में शास्त्री का दूसरा कार्यकाल 2021 टी 20 विश्व कप तक जारी रहेगा

शास्त्री ने गल्फ न्यूज को बताया,

"अपने खेल में स्थिरता बनाई रखनी चाहिए, यह टीम समय के साथ बदलती रही है, ऐसे में हमको अपने युवा खिलाड़ियों पर नजर रखनी होगी, तीनो प्रारूपों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सुधारा के साथ -साथ हमे बेंच पर बैठे अपने खिलाड़ियों को भी मजबूत बनाना होगा. हमे यह नहीं भूलना चाहिए की हम मैच जीतने के लिए खेलते हैं."

उन्होंने आगे कहा कि,

आपको कभी- कभी अजीब मैच या सीरीज खेलने को मिल सकती है, इसमें आप हार भी सकते हो लेकिन इसमें भी हमे चाहिए जीत अगर आने वाले पांच साल में आप अपनी टीम को शीर्ष पर देखना चाहते हैं, तो आपको अपनी जीत को बरकरार रखना होगा"

टी20 विश्व कप में भारतीय टीम

भारत ने विश्व कप के बाद से अपनी पहली सीरीज वेस्ट इंडीज के विरुद्ध खेली है, जिसमे उन्होंने बहुत बुरी तरह से मेजबान को शिकशत दी है. अब इनका दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेला जायेगा, जिसमे तीन मैच की टी 20 सीरीज भी शामिल है. इसके बाद तीन टेस्ट मैच होंगे जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा हैं.

उन्होंने कहा कि,

"हमारा मकसद यह होना चाहिए कि टी 20 विश्व कप से पहले हमे १२ महीना का समय मिला है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए 18-20 महीने का समय हो. हम चाहते है कि हम अभी से युवाओं को अनुभवी बना सके और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ बड़े मैदान साझा करने के आदि बनाये."

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम रवि शास्त्री