अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुज़र रहे विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला बिलकुल शांत नज़र आ रहा है. 8 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को बुरी तरह रौंद दिया. मुंबई के हार्ड हिटर बल्लेबाज़ में शुमार सूर्या इस मैच में 1 रन बनाकार पवेलियन लौट गए. हालांकि मैच के बाद वह इस सिलसिले पर एमएस धोनाी (MS Dhoni) से गुफ़्तुगू करते नज़र आएं. सूर्या कुमार यादव का खराब प्रदर्शन जारी है और मैच के बाद वह एमएस धोना से सलाह और कुछ बल्लेबाज़ी टिप्स लेते दिखाई दिए.
सूर्या ने धोनी को बनाया अपना गुरु
मैच के बाद सूर्या ने धोनी को अपनी तकनीक और आत्मविश्वास के बारे मे बताया. धोनी (MS Dhoni) ने भी सूर्या को एकांत में ले जाकर उनकी खराब फॉर्म पर चर्चा करते दिखाई दिए. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. सूर्या ने आईपीएल 2023 में अबतक कुल 2 मुकाबले खेले है और उन्होंने केवल 16 रन ही बनाए हैं. हर कोई जानता है कि सूर्या अपने फॉर्म में लौटने के बाद कोहराम बरपा सकते हैं. उनके फैंस फॉर्म में लौटने की दुआएं मांग रहे हैं. फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि धोनी की शरण में आने के बाद सूर्या बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. बता दें कि इस मैच में धोनी (MS Dhoni) ने ही सूर्या को अपने धोनी रिव्यू सिस्टम की मदद से आउट किया था.
ऑस्ट्रेलिया दौरे से हुई शुरूआत
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का फॉर्म बेहद ही खराब चल रहा है. इसकी शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलफ खेली गई वनडे सीरीज़ से हुई. जब सूर्या तीन मैच में लगातार पहली बॉल पर ही आउट हुए. उनकी आलोचना पूरी दुनिया में हुई थी. गौरतलब है कि खिलाड़ियों के जीवन में उतार चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. अब उनकी अच्छे फॉर्म में लौटने की आशा की जी रही है. फैंस को उस पल का इतेज़ार रहेगा जब सूर्या अपने बैट से गेंदबाज़ो की क्लास लगाते हुए दिखाई देंगे.
मुंबई इंडियंस की बढ़ती चिंताएं
उल्लेखनिय है कि मुंबई ने अपना पहला मुकाबला आरसीबी के साथ खेला था. इस मुकाबले को आरसीबी ने 8 विकेट से अपने नाम किया था. वहीं दूसरे मुकाबले में मुंबई को सीएसके के सामने भी घुटने टेकने पड़े. सीएसके ने 7 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया. मुंबई के बल्लेबाज़ अपने रंग में नज़र नहीं आ रहे हैं. कैमरून ग्रीन, टीम डेविड, सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं बोल रहा है और इस वजह से मुंबई को हार के साथ इसकी क़ीमत चुकानी पड़ रही है. ऐसे में मुंबई कि चिंता कम होने का नाम नहीं ले रही है.
यह भी पढ़ें: धोनी रिव्यू सिस्टम’ बना सूर्यकुमार यादव का काल, अंपायर के फैसले पर भारी पड़ी माही की बाज नजरें, वायरल हुआ VIDEO