10 मैच 1 फिफ्टी, फिर भी T20 वर्ल्ड कप में पक्की है इस फ्लॉप खिलाड़ी की जगह, डुबाएगा टीम इंडिया की लुटिया

author-image
Pankaj Kumar
New Update
10 मैच 1 फिफ्टी, फिर भी T20 World Cup 2024 में पक्की है इस फ्लॉप खिलाड़ी की जगह, डुबाएगा टीम इंडिया की लुटिया

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन जून के महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाला है. इस टूर्नामेंट के लिए 20 टीमों ने क्वालिफाई किया है और सभी ने अपनी मजबूत तैयारी शुरु कर दी है. इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बुरी खबर है. टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है मौजूद है जो पिछले 10 टी 20 मैचों में सिर्फ 1 अर्धशतक लगा सका है इसके बावजूद अगले टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में उसका खेलना लगभग तय है. ये खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए परेशानी बन सकता है.

T20 World Cup 2024 में बन सकता है टीम इंडिया का बोझ

Rohit Sharma Rohit Sharma

टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में जो खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) पर बोझ बन सकता है वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं. रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज से इस फॉर्मेट में लंबे समय बाद वापसी की. उनकी वापसी को टी 20 विश्व कप 2024 में उनके बतौर कप्तान खेलने के रुप में देखा जा रहा है लेकिन सीरीज के पहले 2 मैचों में रोहित शून्य पर आउट हुए हैं.

यही नहीं पिछले 10 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है. अगर टीम का सबसे बड़ा और सलामी बल्लेबाज ऐसा प्रदर्शन करेगा खासकर विश्व कप में तो टीम की निश्चित रुप से परेशानी बढ़ेगी क्योंकि वे बतौर कप्तान खेलेंगे जिस वजह से उन्हें ड्रॉप भी नहीं किया जा सकेगा. अफगानिस्ताने के खिलाफ आखिरी टी 20 में रोहित के पास फॉर्म में आने का आखिरी मौका है क्योंकि विश्व कप से पहले ये भारत का आखिरी टी 20 होगा.

हासिल की ये खास उपलब्धि

Rohit Sharma Rohit Sharma

अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में रोहित शर्मा ने एक खास उपलब्धि हासिल की. वे 150 अंतराष्ट्रीय टी 20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं. दूसरे स्थान पर आयरलैंड के पी स्टर्लिंग हैं जिन्होंने 134 मैच खेले हैं. तीसरे स्थान पर 128 मैच के साथ आयरलैंड के ही जीएल डॉकरेल हैं. चौथे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक हैं. मलिक ने 124 मैच खेले हैं.

5 वें स्थान पर 122 मैचों के साथ न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं. पांचवें स्थान पर बांग्लादेश के महमदुल्लाह हैं उनके नाम 121 मैच हैं. सर्वाधिक टी 20 अंतराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पुरुष खिलाड़ियों की सूची में टॉप 10 में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली हैं. कोहली 116 मैच के साथ नौंवे नंबर पर हैं.

टी 20 करियर पर एक नजर

rohit sharma Rohit Sharma

रोहित शर्मा का टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेलना बतौर कप्तान लगभग तय है. बस टीम इंडिया और फैंस यही चाहेंगे कि अपने आखिरी टी 20 विश्व कप में वे अपने कद और नाम के अनुसार प्रदर्शन करें. रोहित ने 150 टी 20 मैचों की 142 पारियों में 15 बार नाबाद रहते हुए 30.34 की औसत और 139.1 की स्ट्राइक रेट से 3853 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 29 अर्धशतक आए हैं. उनका टॉप स्कोर 118 है. रोहित टी 20 अंतराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं. पहले स्थान पर 4037 रन के साथ विराट कोहली हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs AFG तीसरे T20 से पहले बदल गया कप्तान, बोर्ड ने अचानक इस खिलाड़ी को सौंपी कमान 

ये भी पढ़ें- शिवम दुबे से पहले ये खिलाड़ी लेने आया था हार्दिक पंड्या की जगह, आज खा रहा दर बदर की ठोकरें

team india Rohit Sharma T20 World Cup 2024