ऐसी है IPL 2023 के फ्लॉप खिलाड़ियों की प्लेइंग-XI, इन 11 खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम की कटाई नाक

Published - 24 May 2023, 04:05 PM

ऐसी है IPL 2023 के फ्लॉप खिलाड़ियों की प्लेइंग-XI, इन 11 खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम की कटाई नाक

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का लीग चरण समाप्त हो चुका है. इस सीजन में हमें कई युवा और स्थापित भारतीय तथा विदेशी खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने को मिला. कई शतकीय पारियां देखने को मिली तो तुषार देशपांडे, आकाश माधवाल जैसे युवा तेज गेंदबाजों ने भी अपने प्रदर्शन से बहुत प्रभावित किया. रिंकु सिंह और यशस्वी जायसवाल ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. इस आर्टिकल में हम इस सीजन में बेहतरीन नहीं बल्कि फ्लॉप प्रदर्शन करने वाले उन 11 खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्हें मिलाकर एक फ्लॉप टीम का निर्माण किया जा सकता है. आईए डालते हैं एक नजर...

IPL 2023 के फ्लॉप ओपनर्स

Prithvi Shaw

IPL 2023 के दो सबसे खराब सलामी बल्लेबाजों में दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ और सनराइजर्स हैदराबाद के हैरी ब्रुक. पृथ्वी शॉ 8 मैचों की 8 पारियों में सिर्फ 106 रन बना सके हैं. 13.25 करोड़ में खरीदे गए हैरी ब्रुक के लिए भी ये सीजन निराशाजनक रहा है. वे 11 मैचों में 190 रन बना पाए. इसमें 1 शतक (100 रन) है. यानि बाकी दस पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 90 रन निकले.

फ्लॉप मीडिल ऑर्डर

Dinesh Karthik

IPL 2023 के फ्लॉप मीडिल ऑर्डर की बात करें तो इसमें दीपक हुड्डा, महिपाल लोमरोर, आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद का नाम प्रमुख हैं. दीपक हुड्डा ने 11 मैचों में 69, महिपाल लोमरोर ने 12 मैचों में 135, दिनेश कार्तिक ने 13 मैचों में 140 और आंद्रे रसेल ने 14 मैचों में 227 रन और 7 विकेट.

फ्लॉप स्पिनर

Shahbaz Ahmed

IPL में स्पिनर्स की भूमिका बढ़ती जा रही है लेकिन इस सीजन में दो स्पिनर ऐसे भी हैं जिन्हें मौके तो खूब मिले लेकिन वे विकेट लेने में असफल रहे और अपनी टीम पर एक तरह से बोझ बन गए. पहले हैं बैंगलोर के शहबाज अहमद जो 10 मैचों में सिर्फ 1 विकेट ले पाए. दूसरे असफल स्पिनर रहे पंजाब किंग्स के राहुल चाहर जो 14 मैचों में सिर्फ 8 विकेट ले पाए.

ये रहे फ्लॉप तेज गेंदबाज

Umesh Yadav

IPL 2023 के टॉप फ्लॉप 3 तेज गेंदबाज हैं. उमेश यादव, सैम करन और जोफ्रा आर्चर. उमेश यादव सीजन में 8 मैच खेलने के बाद सिर्फ 1 विकेट निकाल पाए वहीं जोफ्रा आर्चर को बुमराह की गैरमौजूदगी में मुंबई का सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा था लेकिन वे 5 मैचों में सिर्फ 2 विकेट ले पाए. जेसन होल्डर के लिए भी ये साल निराशाजनक रहा. 8 मैचों की 3 पारियों में सिर्फ वे सिर्फ 12 रन बना सके वहीं 8 मैचों गेंदबाजी करने के बाद सिर्फ 4 विकेट ले सके.

IPL 2023 की फ्लॉप प्लेइंग XI

पृथ्वी शॉ, हैरी ब्रुक, दीपक हुड्डा, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, शहबाज अहमद, राहुल चाहर, जोफ्रा आर्चर, उमेश यादव, जेसन होल्डर

ये भी पढ़ें- एक बार फिर छिड़ी दादा और कोहली के बीच की लड़ाई, सौरव गांगुली के इस ट्वीट से विराट को लग सकती है मिर्ची

Tagged:

IPL 2023