युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी से जुड़ी 5 ऐसी बातें, जो जरुर जानना चाहेंगे आप

Published - 16 Sep 2019, 07:17 AM

खिलाड़ी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी यूनिट को देखकर सभी लोग बहुत प्रभावित हैं. इस टीम भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज पहले से ही थे, लेकिन हाल में ही नवदीप सैनी ने टीम के गेंदबाजी यूनिट को और ज्यादा खतरनाक बना दिया. इस खिलाड़ी ने अपनी रफ़्तार से बल्लेबाजो को बहुत परेशानी में डाला है.

आज हम आपको देश के इस उभरते हुए गेंदबाज के बारे में कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे हैं, जो आपको शायद ही पता हो.

गौतम गंभीर का मिला साथ तो उभरे नवदीप सैनी

नवदीप सैनी को घरेलू क्रिकेट में आये हुए कुछ साल ही हुए हैं, लेकिन इस गेंदबाज ने खुद को साबित कर दिया है. नवदीप पहले टेनिस गेंद से गेंदबाजी करते थे. जब वो एक लोकल टूनामेंट में खेल रहे थे. उस समय सुमित नरवाल ने उन्हें देख लिया था. जिसके बाद वो सैनी को दिल्ली रणजी कैंप में लाये.

जहाँ पर नवदीप सैनी ने अपनी गेंदबाजी से गौतम गंभीर को बहुत परेशान किया जिसके कारण उन्होंने इस गेंदबाज को दिल्ली के रणजी टीम में जगह दिलाई. जिसके बाद इस खिलाड़ी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2017-18 के रणजी सीजन में इस खिलाड़ी ने 35 विकेट लेकर दिल्ली को फाइनल तक पहुँचाया था.

अब भारतीय टीम में मिली जगह

नवदीप सैनी

रणजी में उस प्रदर्शन के बाद नवदीप को इस आईपीएल सीजन में खेलने का मौका दिया गया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इस गेंदबाज ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी की और अपने रफ़्तार से सभी दिग्गज बल्लेबाजो को परेशानी में डाला. जिसके कारण इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में जगह मिल गयी.

जहाँ पर टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी की थी. अपने पर्दापण मैच में ही नवदीप सैनी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था. अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी नवदीप सैनी को टीम में जगह दी गयी है. सैनी को भविष्य का सुपरस्टार कहा जा रहा है.

यहाँ पढ़ें नवदीप सैनी के बारें में 5 महत्वपूर्ण बातें

  1. करनाल में जब नवदीप सैनी टेनिस गेंद से लोकल टूनामेंट खेलते थे तो उनकी मैच फीस 200 रुपए होती थी.

2. नवदीप सैनी ने एक भी उम्र के ग्रुप वाली जैसे अंडर19 की तरह की क्रिकेट नहीं खेली और सीधे दिल्ली के लिए रणजी क्रिकेट खेला था.

3. पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने नवदीप सैनी को 2013-14 के रणजी सत्र के दौरान टीम मे शामिल करने के लिए चयनकर्तायों से भीड़ गये थे.

4. 2017 आईपीएल में नवदीप सैनी दिल्ली कैपिटल्स टीम (उस समय दिल्ली डेयरडेविल्स) का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच नहीं मिला था. जिसके बाद 2018 में वो बैंगलोर की टीम में आ गये.

5. इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क ने नवदीप सैनी को भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य बताया है.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम गौतम गंभीर नवदीप सैनी