5 टीम जिनके पास मौजूद हैं वर्तमान से भी बेहतर कप्तान

आज हम 5 ऐसे ही खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं, जो अपनी वर्तमान टीम कप्तान से भी बेहतर कैप्टन साबित हो सकते हैं.

author-image
Sports staff
New Update
IP

क्रिकेट मैदान पर Captain एक ऐसा खिलाड़ी होता है, जो कोई भी फैसला ले सकता है. जीत का श्रेय तो पूरी टीम को मिलता है, लेकिन सफलता का श्रेय सिर्फ कप्तान को मिलता है, टीम की जीत सिर्फ कप्तान और उस देश के नाम ही दर्ज होती है. कप्तान किसी टीम को जीतने की आदत डलवा देता है.

हां कभी-कभी ऐसा जरुर होता है कि किसी कप्तान की अगुआई में टीम हार भी जाती है. यही नहीं हर टीम में एक-दो खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो वर्तमान कप्तान से बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं. आज हम ऐसे ही खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं.

ये पांच खिलाड़ी हैं वर्तमान Captain से बेहतर

1. रोहित शर्मा (भारत)

Captain rohit

रोहित शर्मा का कप्तानी रिकॉर्ड किसी से छिपा नहीं है. बता दें कि रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में कुल 10 मैच में कप्तानी कर चुके हैं. जिसमें उन्होंने 8 मैचों में भारत को जीत दिलाई है. यही नहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने कुल 19 टी-20 मैच खेले हैं.

जिसमें से भारत को 15 मैच में जीत नसीब हुई है और सिर्फ 4 मैच ही हारे हैं. रोहित शर्मा का भारत की वनडे क्रिकेट की कप्तानी में 80.00 का शानदार जीत प्रतिशत है. वहीं टी-20 क्रिकेट में 78.94 का शानदार जीत प्रतिशत है. उनके इस रिकॉर्ड को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह विराट कोहली से भी बेहतर Captain भारत के लिए साबित हो सकते हैं.

2. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ अभी ऑस्ट्रेलिया टीम में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है. स्मिथ का लेग स्पिनर के रूप में शुरुआत कर आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल हो जाना काबिलेतारीफ है. कुछ साल पहले बॉल टेम्परिंग की घटना से पहले स्टीव स्मिथ तीनों प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई कर रहे थे. इस घटना के बाद से उन्हें अपनी कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था.

स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए जितनी भी कप्तानी की, अधिकतर मैचों में टीम को सफलता दिलाई थी. फिलहाल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी टिम पेन कर रहे हैं. वहीं वनडे और टी-20 में आरोन फिंच टीम की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन निश्चित रूप से स्मिथ इन दोनों से बेहतर Captain हैं.

3. डैरेन सैमी (वेस्टइंडीज)

publive-image

डैरेन सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम 2 बार टी-20 विश्व कप जीत चुकी है. साल 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज की टीम ने सैमी की कप्तानी में टी-20 विश्व कप अपने नाम किए हैं. हालांकि वर्तमान समय में वेस्टइंडीज के चयनकर्ता उन्हें टीम में भी नहीं चुन रहे हैं.

फिलहाल वनडे और टी-20 में कीरोन पोलार्ड वेस्टइंडीज की कमान संभाल रहे हैं. वहीं टेस्ट में जेसन होल्डर के पास टीम की कमान है. लेकिन, हम आपको निश्चित तौर पर बता दें कि डैरेन सैमी वेस्टइंडीज के लिए इन दोनों से अच्छे Captain साबित हो सकते हैं.

4. मुश्फिकुर रहीम (बांग्लादेश)

publive-image

मुश्फिकुर रहीम एक बहुत तेज दिमाग के खिलाड़ी है. वह बांग्लादेश की कप्तानी भी कर चुके हैं. हालांकि उस समय टीम काफी अनुभवहीन थी. जिसकी वजह से रहीम का कप्तानी रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रह पाया. लेकिन, अगर इस समय उन्हें बांग्लादेश का कप्तान बनाया जाए, तो वह टीम के लिए एक बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं.

फिलहाल बांग्लादेश ने टेस्ट में मोमिनुल हक को Captain बनाया हुआ है. वहीं वनडे में अपना नया कप्तान तमीम इकबाल को बना लिया है. इसके उलट अगर देखा जाए तो बांग्लादेश के पास कप्तानी का सबसे बेहतर विकल्प मुश्फिकुर रहीम हैं. बांग्लादेशी टीम ने रहीम की कप्तानी में सबसे ज्यादा 34 टेस्ट, 37 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं.

5. सरफराज अहमद (पाकिस्तान)

ahmad

पाकिस्तान की टीम ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपना नया Captain बाबर आजम को बनाया है. वैसे तो टीम ने अभी तक बाबर की अगुआई में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन, अभी भी उतने अनुभवी नहीं हैं. वैसे भी उनकी टीम का सामना ज्यादातर बांग्लादेश, अफगानिस्तान और बिना बड़े नाम वाली दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम से ही हुआ है.

उनकी कप्तानी में टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 में तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. यही नहीं अभी और बड़ी टीमों से उनकी भिड़ंत होनी बची है. देखा जाए तो पाकितान के लिए मौजूदा समय में 2019 विश्व कप में अगुआई करने वाले सरफराज अहमद से अच्छा कप्तान और कोई नहीं मिल सकता.

रोहित शर्मा स्टीव स्मिथ सरफराज अहमद मुश्फिकुर रहीम