5 लंबी हाइट के तो 4 दुबले-पतले खिलाड़ियों को मौका, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
Published - 27 Nov 2025, 11:39 AM | Updated - 27 Nov 2025, 11:40 AM
Table of Contents
Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट श्रृंखला समाप्त हो चुकी है और अब दोनों देशों की नजर आगामी वनडे सीरीज पर रहने वाली है। भारतीय टीम (Team India) टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का बदला वनडे में लेना चाहेगा तो दूसरी और प्रोटियाज टीम टेस्ट वाला प्रदर्शन एकदिवसीय प्रारूप में दोबारा दोहराना चाहेंगे।
इसी बीच अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान भी हो गया है, जिसमें 5 लंबी हाइट वाले तो 4 दुबले-पतले खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दिया गया है। चलिए आपको बताते हैं कि किसे मिली है जगह और किसे दिखाया है बाहर का रास्ता?
5 लंबी हाइट के खिलाड़ियों को मिला मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने चार लंबी हाइट वाले खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दिया है। इस में सबसे पहला नाम प्रसिद्ध कृष्णा का है जो कि अपनी लंबी हाइट की मदद से पिच से अतिरिक्त उछाल हासिल करते हैं।
वहीं, हर्षित राणा भी लंबे कद के माने जाते हैं, जिन्हें पिच से काफी मदद मिलती है तो अर्शदीप सिंह को भी अगरकर एंड कंपनी ने वनडे सीरीज के लिए चुना है।
वहीं, वाशिंगटन सुंदर भी वनडे स्क्वाड में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। बता दें कि, अर्शदीप सिंह गेंद को आगे डालकर स्विंग करवाने की काबिलियत रखते हैं, लेकिन उनका लंबा कद उनकी गेंदों को और खतरनाक बनाया है।
4 दुबले-पतले खिलाड़ियों को मौका
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में चार ऐसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया है जो कि काफी दुबले-पतले माने जाते हैं। इसमें सबसे पहला नाम सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का है जो कि दुबले-पतले खिलाड़ियों की श्रेणी में आते हैं। हालांकि, इस शरीर के साथ भी वह गेंद को दर्शक दीर्घा में भेजने का हुनर रखते हैं।
वहीं, तिलक वर्मा भी काफी दुबले-पतले माने जाते हैं, जबकि रेड्डी भी दुबले पतले खिलाड़ियों की श्रेणी में आते हैं। बता दें कि, इस लिस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा भी आते हैं, जो कि काफी दुबले-पतले हैं। लेकिन इसके बावजूद वह गेंद को 140 से 145 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकने का दम रखते हैं।
केएल को बनाया गया कप्तान
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) के कप्तान के तौर पर केएल राहुल का चयन किया गया है। दरअसल, नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट से जूझ रहे हैं और मुंबई में वह अपना इलाज करवा रहे हैं। जबकि नियमित वनडे उप कप्तान श्रेयस अय्यर भी चोटिल हैं।
वह सिडनी वनडे में फील्डिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। ऐसे में अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (Team India) के लिए कप्तान के तौर पर केएल राहुल का चयन किया गया है। बता दें कि, हालांकि, बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए उप कप्तान का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि रवींद्र जडेजा इस भूमिका में नजर आ सकते हैं।
Team India का एकदिवसीय स्क्वाड
रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋतुराज गायकवाड़, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर