Asia Cup 2023: एशिया कप 30 अगस्त से शुरू हो रहा है. इसमें कुल 13 मैचों का आयोजन किया जाएगा. यह पहली बार है जब इसे हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जा रहा है. बता दें कि टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका करेंगे. इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें हिस्सा लेंगी. एशिया की ये यह जंग अब तक 15 बार हो चुकी है. टूर्नामेंट में अब तक कई रिकॉर्ड बन चुके हैं, जिन्हें तोड़ना बेहद मुश्किल है. ऐसे में आइए आपको उन पांच रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जिनका टूटना मुश्किल है.
Asia Cup में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड अजंता मेंडिस के नाम
सबसे पहले, एशिया कप (Asia Cup ) टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस के नाम है. श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर अजंता मेंडिस ने 2008 एशिया कप में बल्लेबाजों की नींद उड़ा दी थी. उन्होंने एक सीजन में 17 विकेट लिए. उन्होंने भारत के खिलाफ एक मैच में सिर्फ 13 रन देकर 6 विकेट लिए थे. साथ ही श्रीलंका को विजेता बनाने में भी अहम भूमिका निभाई.
विराट कोहली के नाम खेलने का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
एशिया कप (Asia Cup ) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. बता दें कि 2012 में विराट कोहली ने इतिहास रचा था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन बनाए. यह उनके करियर का सर्वोच्च रन है। यह टूर्नामेंट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं.
बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को आउट करना
एशिया कप (Asia Cup) के इतिहास में किसी विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक शिकार करने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से धोनी और कुमार संगकारा के नाम है. दोनों के नाम शिकार के 36 रिकॉर्ड हैं. इसके अलावा एक संस्करण में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड भी धोनी के नाम है, जो उन्होंने 2018 एशिया कप में 12 बल्लेबाजों को शिकार बनाकर बनाया था.
सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड
इसके अलावा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर एशिया कप (Asia Cup )के इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड है. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप में कुल 14 मैच खेले. इस दौरान धोनी की कप्तानी में टीम 2010 एशिया कप का खिताब जीतने में सफल रही.
सबसे बड़ी साझेदारी
एशिया कप (Asia Cup )के वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड पाकिस्तान टीम के नाम है. 50 ओवर फॉर्मेट के इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद के नाम है. दोनों खिलाड़ियों ने 2012 में भारत के खिलाफ मैच में पहले विकेट के लिए 224 रन की साझेदारी की थी.
ये भी पढ़ें : चिकन-मटन खाए बिना इन 3 भारतीय क्रिकेटरों को नहीं आती हैं नींद, हर रोज खाते हैं कई किलो नॉनवेज