आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले पांच बल्लेबाज, सिर्फ एक भारतीय इस लिस्ट में
Published - 27 Jun 2018, 08:27 AM

क्रिकेट में जिस टीम की बल्लेबाजी में गहराई होती है उसे बेहतर टीम माना जाता है. गहराई का अर्थ निचले क्रम तक खेलने वाले बल्लेबाज रन बनाने में सक्षम हो. क्रिकेट की भाषा में निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों को हम टेलेंडर्स कहते हैं. आज हम ऐसे ही टेलेंडर्स के बारे में बात करेंगे जिन्होनें अपनी बल्लेबाजी से सबको चौका दिया. दरअसल हम आज ऐसे पांच बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होनें नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में एक भारतीय भी है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे.
जयंत यादव (104 रन)
शॉन पोलक (111 रन )
जैक ग्रेगरी (100 रन )
ऑस्ट्रेलिया के जैक ग्रेगरी ने 1921 में मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ एक शतकीय पारी खेली थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर एक समय 282 पर सात विकेट हो गया था. इसके बाद आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जब जैक आए तो उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 100 रनों की पारी खेली. इससे ऑस्ट्रेलिया को मैच में पकड़ बनाने में मदद मिली और उसने एक पारी और 91 रनों से ये मैच इंग्लैंड को हरा दिया था.
लेंस क्लूजनर (नाबाद 102 रन)
स्टुअर्ट ब्रॉड (169 रन)
Tagged:
स्टुअर्ट ब्रॉड टीम इंडिया जयंत यादव टेस्ट रिकॉर्ड