आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले पांच बल्लेबाज, सिर्फ एक भारतीय इस लिस्ट में

Published - 27 Jun 2018, 08:27 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट में जिस टीम की बल्लेबाजी में गहराई होती है उसे बेहतर टीम माना जाता है. गहराई का अर्थ निचले क्रम तक खेलने वाले बल्लेबाज रन बनाने में सक्षम हो. क्रिकेट की भाषा में निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों को हम टेलेंडर्स कहते हैं. आज हम ऐसे ही टेलेंडर्स के बारे में बात करेंगे जिन्होनें अपनी बल्लेबाजी से सबको चौका दिया. दरअसल हम आज ऐसे पांच बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होनें नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में एक भारतीय भी है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे.

जयंत यादव (104 रन)

जयंत भारत की तरफ से एकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने यह कारनामा किया है. जयंत ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया था. जब जयंत बल्लेबाजी करने आये थे तो टीम इंडिया का स्कोर सात विकेट पर 364 रन था. दूसरी तरफ भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे. कोहली के साथ जयंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 104 रनों की पारी खेली.

शॉन पोलक (111 रन )

2011 में श्री लंका के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद आठवें नंबर पर शॉन पोलक बल्लेबाजी के लिए आए. पोलक ने 106 गेंदों पर 111 रनों की पारी खेली. जिससे अफ्रीका का स्कोर 378 रन बन सका था.

जैक ग्रेगरी (100 रन )

Australian cricketer J M Gregory, 30th April 1926. (Photo by Kirby & Davis/Hulton Archive/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के जैक ग्रेगरी ने 1921 में मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ एक शतकीय पारी खेली थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर एक समय 282 पर सात विकेट हो गया था. इसके बाद आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जब जैक आए तो उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 100 रनों की पारी खेली. इससे ऑस्ट्रेलिया को मैच में पकड़ बनाने में मदद मिली और उसने एक पारी और 91 रनों से ये मैच इंग्लैंड को हरा दिया था.

लेंस क्लूजनर (नाबाद 102 रन)

1997 में भारत के खिलाफ केप टाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 529 रनों पर पारी घोषित की थी. वहीं जब उसका स्कोर सात विकेट पर 387 रन था तो उस समय आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए लेंस भारतीय गेंदबाजों के लिए मुसीबत साबित हुए. भारतीय गेंदबाज लेंस को आउट नहीं कर पाए और उन्होंने नाबाद 102 रनों की पारी खेली.

स्टुअर्ट ब्रॉड (169 रन)

2010 में लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच स्पॉट फिक्सिंग की वजह से भी जाना जाता है. जिसमें मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ फंसे थे. मगर इस मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड की 169 रनों की शानदार पारी भी खेली गयी थी.

Tagged:

स्टुअर्ट ब्रॉड टीम इंडिया जयंत यादव टेस्ट रिकॉर्ड
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.