आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सीजन जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे प्रशंसकों का उत्साह चरम पर पहुंच रहा है। 22 मार्च को चेन्नई का एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम टूर्नामेंट के पहले मैच की मेजबानी करेगा। इसमें एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा।
जहां एक तरफ फैंस आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए दिन गिन रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सभी स्टार खिलाड़ी इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। हमेशा की तरह इस बार भी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश करेंगे।
लेकिन उससे पहले आज हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बिना खेले फ्री की सैलरी मिलेगी। इसमें कुछ ऐसे खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं जिन्होंने भारत के लिए कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। लेकिन क्या है इसकी वजह जानेंगे हमारे इस खास लेख में...
IPL 2024 में फ्री की सैलरी खाएंगे यह खिलाड़ी,
केएस भरत: कोलकाता नाइट राइडर्स
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट के बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला। लेकिन वह अपनी काबिलियत साबित करने में नाकाम रहे, जिसकी वजह से उनका पत्ता टीम इंडिया से भी कट गया है। उनका हालिया प्रदर्शन उनके करियर के सफलता के रास्ते का रोड़ा बन गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वह बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं।
इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह उन खिलाड़ियों में से एक होंगे जो बिना खेले ही सैलरी हासिल करेगा। बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में केएस भरत को 50 लाख की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। केएस भरत ने अब तक 10 आईपीएल मैच में खेलते हुए 199 रन बनाए हैं। ऐसे में उनका इस सीजन की अंतिम ग्यारह में जगह बनती नजर नहीं आ रही है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
ग्लेन फिलिप्स: सनराइजर्स हैदराबाद
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2021 में की थी। उस दौरान हुए ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.50 करोड़ रुपए की कीमत चुकाकर उन्हें टीम में जगह दी थी। इसके बाद से ही वह टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, उन्हें आईपीएल के मंच पर बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिल सका है। ग्लेन फिलिप्स ने आईपीएल के महज 8 मैच ही खेले हैं।
आठ पारियों में बल्लेबाजी करते हुए वह 65 रन ही बना सके हैं, जबकि गेंदबाजी में उनके हाथ दो सफलताएं लगी। एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहे हैं। इसलिए संभावना है कि ग्लेन फिलिप्स को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बेंच पर बैठना पड़ सकता है। यदि ऐसा होता है तो बिना खेले वो फ्री की सैलरी का लुत्फ जरूर उठाएंगे।
मयंक डागर: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के भांजे मयंक डागर (Mayank Dagar) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। आईपीएल 2023 में वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। लेकिन आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद से शाहबाज अहमद की जगह उन्हें ट्रेड के जरिए अपनी फ्रेंचाइजी में जोड़ा था।
आईपीएल 2024 में मयंक डागर की सैलरी 1.80 करोड़ रुपए है। लेकिन उनके लिए अपनी टीम में धाकड़ और अनुभवी गेंदबाजों की मौजूदगी की वजह से प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना बहुत मुश्किल होगा। इसलिए ये कहा जा सकता है कि मयंक डागर आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बिना खेले ही मुफ़्त की सैलरी लेंगे।
नवदीप सैनी: राजस्थान रॉयल्स
31 वर्षीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा होंगे। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2.60 करोड़ रुपए में खरीदा था। लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने के ज्यादा अवसर नहीं मिल सके। अधिकतर समय वह खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए नजर आते हैं। इतना ही नहीं इस साल भी आईपीएल 2024 में उनके बेंच गर्म करते दिखाई देने की संभावना है। नवदीप सैनी का आईपीएल करियर कुछ खास नहीं रहा है। 32 आईपीएल मैच में वह 23 विकेट ही झटक सके हैं। ऐसे में वो भी बिना खेले फ्री की सैलरी ले जाएंगे।
यश दयाल: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
इस सूची का आखिरी नाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) है। घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय में अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता है। लेकिन आईपीएल 2023 में वह गुजरात टाइटंस के लिए वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके, जिसकी वजह से आईपीएल 2024 से पहले उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया और नीलामी में आरसीबी ने यश दयाल को 5 करोड़ रुपए में खरीदा।
वहीं, अब उनके आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खेलने की संभावना न के बराबर है। दरअसल, टीम के पास गेंदबाजी के लिए कई धाकड़ अनुभवी खिलाड़ियों का विकल्प मौजूद है। इसलिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां