IPL 2020: करोड़ो की रकम ले रहे ये 5 टी20 के दिग्गज खिलाड़ी दे रहे हैं अपने फ्रेंचाइजी को दगा

Published - 12 Oct 2020, 06:14 PM

खिलाड़ी

आईपीएल के मौजूदा सीजन सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशम, उमेश यादव, रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव जैसे कई बड़े खिलाड़ियों ने अब तक फ्लॉप प्रदर्शन किया, इन सभी से इस सीजन में कुछ कमाल करने की उम्मीद थी। इसी क्रम में हम बात करेंगे 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिनसे इस सीजन लोगों की काफी ज्यादा उम्मीद थी।

इन 5 खिलाड़ियों से लोगों को थी काफी उम्मीद

महेंद्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स)

महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उम्मीद थी कि आईपीएल में उनसे बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा देखने को मिलेगा लेकिन इस साल में ऐसा प्रदर्शन नहीं कर सके जिसकी वजह से आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा लग रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ़ का सफर भी तय नहीं कर पाएगी। धोनी ने आईपीएल के इस सीजन 7 मैच खेले जिसमें उन्होंने 37.33 की औसत और 131.76 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए।

केदार जाधव (चेन्नई सुपर किंग्स)

चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके केदार जाधव ने भी आईपीएल के मौजूदा 7 सबसे खराब प्रदर्शन का नजारा पेश किया जिसकी वजह से उन्हें को आलोचनाएं झेलनी पड़ी हुआ अब तक छह मैचों में 98.3 जीरो के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 58 रन बना पाए। उनकी टीम बल्लेबाजी की वजह से ही चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में 10 रनों से 168 रनों के लक्ष्य से पीछे रह गई थी।

पैट कमिंस (कोलकाता नाइट राइडर्स)

कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल स्टार क्रिकेटर पैट कमिंस की बात करें तो उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स में आईपीएल के इस सीजन के लिए 15.50 करोड़ में अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया था लेकिन अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह इस सीजन अब तक खेले गए सात मुकाबलों में महज 2 बल्लेबाजों को आउट किए। जिस हिसाब से उनपर भरोसा जताया गया था उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है।

ग्लेन मैक्सवेल (किंग्स इलेवन पंजाब)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल 2020 की नीलामी के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ में उन्हें फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया था, लेकिन अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने बेहद खराब बल्लेबाजी की, इस साल मैक्सवेल ने 7 मैचों में 95.08 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 58 रन बनाए हैं, वहीं, सिर्फ एक विकेट लिया है।

ग्लेन मैक्सवेल के खराब प्रदर्शन का खामियाजा किंग्स इलेवन पंजाब को भी भुगतना पड़ा अब तक खेले गए साथ में चुनौती पंजाब महज एक मैच जीत पाई बाकी छह मुकाबले हारकर पंजाब फिलहाल आईपीएल पॉइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर है।

आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स)

आईपीएल 2020

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल से आईपीएल के मौजूदा साल बेहद खराब प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला। आंद्रे रसेल खिलाड़ियों में से माने जाते हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने की ताकत रखते हैं लेकिन आईपीएल के मौजूदा से उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो बल्लेबाजी प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।

आंद्रे रसेल को कोलकाता नाइट राइडर्स एक मैच विनर खिलाड़ी के तौर पर देखती है लेकिन इस साल वह कोलकाता नाइट राइडर्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। 2020 में आंद्रे रसेल ने कुल 7 मैच खेले जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 71 रन निकले, अगर आईपीएल के उनके पिछले साल के प्रदर्शन पर नजर डाले तो 2019 में रसेल ने 510 रन बनाए थे और 11 बल्लेबाजों को आउट किए थे।