5 भारतीय खिलाड़ी जिनसे प्रशंसक करते हैं सबसे ज्यादा नफरत

Published - 04 Jun 2022, 01:05 PM

azharuddin and siddhu

भले ही भारत (India) का राष्ट्रीय खेल हॉकी हो, लेकिन इस बात को बच्चा-बच्चा जानता है कि क्रिकेट को हमारे देश में क्या दर्जा प्राप्त है। इस खेल को बच्चे से लेकर बुजुर्ग, गली-मोहल्ले से लेकर बड़े-बडे़ स्टेडियमों में खेला जाता है। अब आप सोचिए की जब लोग क्रिकेट से इतना प्यार करते हैं, तो क्रिकेटर्स से कितना प्यार करते होंगे।

यहां क्रिकेटर्स को भगवान की तरह इज्जत दी जाती है। लेकिन, कुछ भारतीय क्रिकेटर ऐसे भी हैं जिन्हें फैंस की नफरत भी मिली है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने मैदान पर अच्छा खेल दिखाया। क्रिकेट फैंस का दिल भी जीता, लेकिन धीरे-धीरे फैंस उनसे नफरत करने लगे।

ये हैं नफरत वाले Indian खिलाड़ी

1. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)

 indian dhoni

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि पूर्व Indian कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। लेकिन, आप इस बात से भी इनकार नहीं कर सकते कि क्रिकेट प्रेमियों का एक तपका धोनी से नफरत करता है। अब आप सोच रहे होंगे कैप्टन कूल से नफरत करने की वजह क्या हो सकती है ? दरअसल महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में कई दिग्गज खिलाड़ियों को टीम से चलता कर दिया था।

सौरव गांगुली, गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ी जो उस दौरान फॉर्म में थे, उन्हें फिटनेस का हवाला देकर टीम से बाहर का रास्ता दिखाया। हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप में अपनी धीमी पारी के कारण भी धोनी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इसके अलावा इंग्लैंड में एक मैच खेलते वक्त धोनी ने इतनी खराब पारी खेली की वहां मौजूद दर्शक उनकी हूटिंग ही करने लगे थे।

2. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu)

भारतीय क्रिकेटर

Indian पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो फैंस को फूटी आंख नहीं भाते। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 51 टेस्ट और 136 वनडे मैच खेल चुके हैं। सिद्धु क्रिकेट के बाद टेलीविजन सेलिब्रिटी बने व फिर अपना रिश्ता राजनीति की दुनिया से जोड़ लिया।

इसके बाद सिद्धू आए दिन अपने विवादित बयानों को लेकर फैंस की नफरत का शिकार होने लगे। कुछ साल पहले पाकिस्तान जाकर उनके मिलिट्री जनरल से भी मिल कर आए थे। जिसके बाद उन्हें पाकिस्तानी-पाकिस्तानी कहा जा रहा था। सिद्धू ने सारी हदें तब पार कर दी जब वह पाकिस्तान से भारत लौटने के बाद भी पाकिस्तान की बढ़ाई कर रहे थे।

3. मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar)

भारतीय क्रिकेटर

1994 में India बनाम West Indies के मुकाबले में मनोज प्रभाकर ने कुछ ऐसा किया की फैंस का गुस्सा उनपर फूट पड़ा। असल में इस मैच में वह शतक जड़ चुके थे और टीम को जीत के लिए 60-70 रन चाहिए थे। टीम और फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन प्रभाकर अंत तक फील्ड पर टिके रहे फिर भी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

हर किसी को ऐसा ही लगा की वह जानबूझकर रन नहीं बना रहे थे। यदि वह चाहते तो आराम से जीत भारत की झोली में डाल सकते थे। इसके बाद इन पर फिक्सिंग के आरोप भी लगाए गए। आपको बता दें कि वैसे तो मनोज प्रभाकर का क्रिकेट करियर अच्छा रहा, लेकिन उनकी इस धीमी पारी के कारण उन्हें फैंस की नफरत का शिकार होना पड़ा।

4. एस. श्रीसंत (S. Sreesanth)

भारतीय क्रिकेटर

Indian क्रिकेट के उभरते सितारे एस श्रीसंत वर्ल्ड कप 2007 और 2011 की विजेता टीम का हिस्सा थे। श्रीसंत की गेंदबाजी अव्वल दर्जे की थी। लेकिन वक्त के साथ उनके करियर का सूरज उदय होने की जगह अस्त हो गया। अस्त भी ऐसा हुआ कि दोबारा उदय न हो सका। असल में भारतीय फैंस क्रिकेटर्स को जितनी जल्दी सिर पर बैठा लेते हैं उससे कहीं ज्यादा कम वक्त लेते हैं उन्हें नीचे गिराने में।

आपको बता दें, मैच फिक्सिंग ने कई खिलाड़ियों के करियर पर ग्रहण लगाया है। उनमें से एक हैं श्रीसंत।आईपीएल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए श्रीसंत पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था। इस आरोप के बाद बीसीसीआई ने श्रीसंत को किसी भी तरह के क्रिकेट को खेलने के लिए बैन कर दिया गया। लंबे वक्त तक श्रीसंत अपनी बेगुनाही पेश करते रहे।

5. मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin)

अजहरुद्दीन

Indian क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके मोहम्मद अजहरुद्दीन आजकल राजनीति में अपने पैर जमा रहे हैं। तीन विश्व कप में भारत का नेतृत्व करने वाले अजहर सबसे सफल भारतीय वनडे कप्तान कहलाते थे। लेकिन, 5 दिसंबर 2000 की तारीख ने अजहर के लिए सब कुछ बदल दिया। महानता का आयाम गढ़ सकने वाला एक खिलाड़ी देश का गद्दार घोषित कर दिया गया। उसे मैच फिक्सिंग का दोषी करार दिया गया।

अजय शर्मा के साथ मिलकर अजहर को मैच फिक्सिंग में उनकी भूमिका पर बीसीसीआई ने जीवनभर के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया। जिसके बाद अजहरुद्दीन को फैंस की नजरों में नफरत देखने को मिली। हालांकि 6 नवम्बर 2012, आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय की ओर से अजहर पर लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया गया। लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और इस खिलाड़ी के करियर ने दम तोड़ दिया।

Tagged:

एस श्रीसंत मोहम्मद अजहरुद्दीन
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.