IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाएंगे 5 मैच, BCCI और PCB ने भी शेड्यूल पर लगाई मुहर, यहां देखें तारीखें
Published - 07 Jul 2023, 07:21 AM

Table of Contents
IND vs PAK: दुनियाभर में फैले क्रिकेट के फैंस को जितना इंतजार भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकाबले का रहता है उतना शायद ही किसी दूसरे दो देशों के बीच होने वाले किसी मुकाबले का रहता होगा. इसकी वजह है भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के रोमांच का पल पल में बदलते रहना. इसका ताजा उदाहरण हमारे दिमाग में टी 20 विश्व कप 2022 के दौरान खेला गया मुकाबला है जिसमें भारतीय टीम हारते-हारते जीत गई थी.
इस मैच के बाद अबतक ये दोनों टीम आमने-सामने नहीं आई हैं. लेकिन दोनों ही देश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये साल काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि इस साल ये दोनों टीमें एक-दो नहीं बल्कि 5 बार एक दूसरे से भिड़ सकती हैं. आईए जानते हैं कि ये कैसे संभव है.
एशिया कप में 3 बार हो सकता है आमना-सामना
पाकिस्तान की मेजबानी में इस बार एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में होना है. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने 31 अगस्त से 17 सितंबर तक इस टूर्नामेंट की तारीख घोषित कर दी है. एशिया के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में एशिया की दो सबसे बड़ी टीमें भारत और पाकिस्तान 3 बार एक दूसरे से भिड़ सकती हैं. पहला मैच ग्रुप स्टेज में, दूसरा सुपर 4 में और तीसरी भिड़ंत फाइनल में हो सकती है.
विश्व कप में दो बार भिड़ सकती हैं भारत-पाकिस्तान
वनडे विश्व कप 2023 भारत की मेजबानी में हो रहा है. विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला 15 अक्टूबर को प्रस्तावित है. विश्व कप भारत में होने की वजह से पाकिस्तान के लिए भी स्थितियां समान हैं इसलिए पाकिस्तान से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में भारत और पाकिस्तान का दूसरा मुकाबला सेमीफाइनल या फिर फाइनल में हो सकता है.
कौन किस पर भारी?
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अब तक 132 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारतीय टीम 55 मैच जीती है जबकि पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत हासिल की है. 4 मैचों का परिणाम नहीं निकला है. आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान का पलड़ा भारी है लेकिन ये भी उतना ही सच है कि भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीता है और विश्व कप का कोई भी मैच पाकिस्तान से नहीं हारी है.
ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह नहीं, तिलक वर्मा ही थे T20 टीम में जगह बनाने के असली हकदार, चौंकाने वाली वजह आई सामने
Tagged:
asia cup 2023 IND vs PAK indian cricket team World Cup 2023 Pakistan Cricket Team