टेस्ट क्रिकेट में शतकों का अम्बार लगाने वाले यह दिग्गज एकदिवसीय क्रिकेट में नहीं लगा सके एक भी शतक
Published - 16 Feb 2019, 01:16 PM

क्रिकेट अपने आप में एक बेहद दिलचस्प खेल है. इस खेल में ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बनते बिगड़ते हैं जिसके बारे में आप कल्पना तक नहीं कर सकते. यही तो इस खेल की खूबी है. इसी लिए तो दुनिया भर में इस खेल के प्रति लोगों की दिवानगी बढ़ती जा रही है. क्रिकेटर्स के हर रिकॉर्ड के बारे में हर खेलप्रेमी जानना चाहता है. आम रिकॉर्ड के बारे में आपको कई जगह पढ़ने को मिल जाता है लेकिन आज इस आर्टिकल में हम एक खास और दिलचस्प रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जान आप थोड़ी देर के लिए हैरान जरूर रह जायेंगे.
अच्छा एक शानदार बल्लेबाज आप किसे मानते हैं. शायद मेरी तरह आपकी नज़र में भी एक बेहरतीन बल्लेबाज वही है जिसके नाम ठीक थक रन के साथ-साथ दो चार शतक हो. दो चार ना हो कम से कम एक तो हो ही. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं कि शतक बनाने वाला ही बल्लेबाज शानदार होता है तो आप भी मेरी तरह गलत है. इसे हम इस आर्टिकल में शाबित भी कर देंगे. आज हम पांच ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बल्ले से खूब रन बनाया है. कई सारे अर्द्धशतक भी जमाये हैं लेकिन वे कभी अपने करियर में 100 रन के आकड़ों को पार नहीं कर पाए. यानी उनके नाम अर्द्धशतक तो कई हैं लेकिन शतक न बना पाने का मलाल उन्हें जीवन भर रहेगा.
ऐसे पांच बल्लेबाजों के नाम पर नज़र डाले...
माइकल वॉन
वॉन इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते रहे. उन्होंने साल 2003 में एकदिवसीय टीम की कप्तानी भी की. वॉन ने अपने करियर में 86 वनडे मैच खेले. जिसमें उन्होंने 1982 रन बनाए. इस दौरान वॉन ने 16 अर्द्धशतक भी लगाए. लेकिन उनकी शतक लगाने की तम्मना अधूरी ही रह गयी.
किम ह्यूजेस
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 97 वनडे मैच खेलने वाले इस बल्लेबाज ने अपने करियर में कुल 1968 रन बनाए. इसमें किम ने 17 अर्द्धशतक जमाये लेकिन कभी वे 100 के आकड़े को नहीं छू पायें . हालांकि 1980 में इंग्लैंड के बर्मिंघम में उन्होंने 98 रन बनाकर सिर्फ दो रनों से वह अपना शतक लगाने से चूंक गए थे.
ग्राहम थोर्पे
ग्राहम लगभग एक दशक तक इंग्लैंड की टीम के मध्यक्रम में एक चट्टान की तरह रहे हैं. वह अपनी कवर ड्राइव के लिए जाने जाते थे. उन्होंने 82 एक दिवसीय मैच इंग्लैंड के लिए खेलें . जिसमें उन्होंने 2380 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 21 अर्द्धशतक लगाए. लेकिन वे अपने करियर में एक शतक भी नहीं बना पाए.
एंड्रयू जोन्स
न्यूज़ीलैंड की टीम में तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले जोन्स बेहद आक्रामक बल्लेबाज रहे. जोन्स ने टेस्ट क्रिकेट में मार्टिन क्रो के साथ रिकॉर्ड 467 रनों की पार्टनरशिप कर खूब सुर्खियां बटोरी. जोन्स ने 87 एक दिवसीय मैच खेलें. जिसमें उन्होंने 2784 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 25 अर्द्धशतक जड़े. लेकिन इतने अर्द्धशतक में से जोन्स एक को भी शतक में तब्दील नहीं पाए.
मिस्बाह उल हक
मिस्बाह उल हक पाकिस्तान के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली. उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में एक महान कप्तान के तौर पर याद किया जाएगा. तकनीकी तौर पर बेहद मजबूत मिस्बाह ने 165 वनडे मैच खेले. जिसमें 43.40 की शानदार औसत से 5122 रन बनाए. इस दौरान मिस्बाह ने 42 अर्द्धशतक लगाए. वहीं 96 रन वेस्ट इंडीज के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर भी रहा है. मगर वह अपने करियर में शतक से महरूम रह गए.
Tagged:
माइकल वॉन मिस्बाह उल हक