5 खिलाड़ी जो रोहित शर्मा के संन्यास के बाद ले सकते हैं भारतीय टीम में उनकी जगह

Published - 18 Jul 2020, 04:28 PM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भारतीय टीम में आने के बाद कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. बतौर ओपनर वनडे में उन्होंने 58 से ज्यादा के औसत से रन बनाए. इसके अलावा वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने तीन बार दोहरा शतक भी जड़ा है. वनडे क्रिकेट का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी रोहित शर्मा के नाम ही हैं.

टी20 क्रिकेट में भी उनका बल्ला जमकर बोलता है और हाल ही में बतौर ओपनर खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में भी रोहित शर्मा ने शानदार क्रिकेट खेला है. रोहित शर्मा का नाम इस समय दुनिया में सफेद बॉल क्रिकेट के श्रेष्ठ खिलाड़ियों में लिया जाता है. क्रीज पर टिकने के बाद लम्बी पारियां खेलना रोहित शर्मा की फितरत में रहा है. रोहित शर्मा के छक्के स्पेशल होते हैं और दर्शक उनके हवाई शॉट देखना ख़ासा पसंद करते हैं.

रोहित इस समय 33 वर्ष के हैं. ऐसे में मुमकिन है कि हिटमैन अगले विश्वकप के बाद सन्यास ले लें. ऐसे में भारतीय टीम को अभी से ही उनका विकल्प तलाशना आवश्यक है, क्योंकि जिस हिसाब के वो क्रिकेटर हैं उसकी भरपाई करना लगभग नामुमकिन है. मगर भारतीय टीम को कोई ना कोई विकल्प तो जरूर तलाशना होगा.

इसी क्रम में हम आपको आज इस विशेष लेख के माध्यम से उन 5 युवा खिलाड़ीयों के बारे में बताएँगे जिनसे भविष्व में रोहित शर्मा जैसी बल्लेबाजी की उम्मीद की जा सकती है. तो चलिए शुरू करते हैं-

5. पृथ्वी शॉ

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस समय अपनी तूफानी बल्ल्लेबजी से सभी का ध्यान अपनी और खीच रहे हैं. इस युवा बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में शुरुआत करते ही हुए शतक जड़ा था. वहीं 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शॉ ने सैकड़ा भी जड़ा था हालांकि नियमित रूप से फ़िलहाल उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिलती.

चोट के बाद वे बाहर भी हुए थे. अब तक पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम के लिए 4 टेस्ट और 3 वनडे खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में करीब 56 की शानदार औसत से 335 रन बनाये हैं. वहीँ अगर प्रति के वनडे क्रिकेट की बात करें तों क्रिकेट के इस प्रारूप में हालांकि इस युवा खिलाड़ी ने ज्यादा प्रभावित नहीं किया है.

पृथ्वी ने अब तक भारत के लिए 3 वनडे मैच खेल चुके हैं. जिसमें उनके बल्ले से 28 की मामूली औसत से 84 रन निकले हैं. हालांकि इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 102 का रहा है. इसी कारण अनुभव के साथ सीखकर यह युवा आगे चलकर रोहित शर्मा का स्थान ले सकता है.

4. शुभमन गिल

गौरतलब है पृथ्वी और शुभमन गिल ने 2018 में साथ अंडर-19 विश्व कप खेला था. इस टूर्नामेंट में पृथ्वी ने कप्तानी की थी और गिल ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे. गिल के लिए पारी की शुरुआत करना को नई बात नहीं और इसमें उनको ज्यादा परेशानी भी नहीं होने वाली है.

इस युवा खिलाड़ी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. गिल ने केकेआर की ओर से ओपनिंग करते हुए भी लाजवाब पारियां खेली थीं. जिसमें उन्होंने 27 मैचों में 4 अर्धशतक की बदौल 499 रन बनाए हैं. अंडर 19 वर्ल्ड कप से निकले इस भारतीय ने अब तक दो वनडे खेले हैं जिनमें उन्हें प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिला.

शुभमन गिल भी रोहित शर्मा की तरह बड़े शॉट लगाने की क्षमता रखते हैं. यही कारण है कि उन्हें हमारी इस लिस्ट में जगह मिली है. गिल के अन्दर यह क्षमता है की वह इस महान बल्लेबाज को रिप्लेस कर सकते हैं.

3. मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल ने भारत की राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष किया है. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल जैसी लीग में मयंक सालों से अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे थे. लेकिन इसके बावजूद इनकी जगह टीम में नहीं बन पा रही थे. लेकिन साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मयंक को एक मौका मिला था.

इस सीरीज में मयंक को केएल राहुल के खराब प्रदर्शन की वजह से जगह मिली थी. इस मिले मौके का मयंक ने पूरा लाभ उठाया और ओपनिंग करते हुए 161 गेंदों पर 76 रनों की बहुमूल्य पारी खेलकर सभी को अपनी प्रतिभा का अंदाजा करा दिया था. इस मैचों की दोनों पारियों में मयंक ने कुल 118 रन बनाये.

जिसके बाद से मयंक भारत की टेस्ट टीम का एक अहम हिस्सा बन गए. अपने 11 टेस्ट मैचों के करियर में मयंक अब तक 57 की औसत से 974 रन बना चुके हैं. जिसमें इनके 3 शतक (2 दोहरे) और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं. यह खिलाड़ी भविष्य में भारतीय टीम के लिए एक खास खिलाड़ी साबित हो सकता है और निश्चित रूप से रोहित शर्मा की जगह लेने में भी पूरी तरह सक्षम है.

2. ईशान किशन

ईशान किशन एक युवा आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा भी हैं. ईशान किशन अपने अंडर -19 टीम के साथी ऋषभ पंत की तरह ही हैं जो गेंदबाजों पर दबाव बनाना पसंद करते हैं. ईशान काफी खुलकर बल्लेबाजी करते हैं.

ईशान की बड़े हिट लगाने की क्षमता को सभी ने आईपीएल में देखा है और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी कुछ शानदार पारियां खेली हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के विकल्प को ध्यान में रखते हुए ईशान किशन को भविष्य में मौका मिल सकता है. यह खिलाड़ी बल्लेबाजी तथा विकेटकीपिंग दोनों में शानदार खेल दिखने में सक्षम है.

1. केएल राहुल

भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा समय की बात करें तो विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद यदि आज कोई उम्मीद और भरोसा जगाता है तो वे केएल राहुल हैं. कर्नाटक का यह खिलाड़ी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में फिट है. ओपनिंग से लेकर मध्यक्रम तक कहीं भी बैटिंग करा लीजिए, यह खिलाड़ी सभी खानों में पूरी तरफ फिट बैठता है. अब तो इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने ग्लव्स के साथ विकेटकीपिंग भी शुरू कर दी है.

केएल राहुल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर शुरू होने के 10 साल तक काफी लंबा सफर तय किया है. इसी कड़ी मेहनत की बदौलत आज वे मौजूदा भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के बाद सबसे कंप्लीट बल्लेबाज लगते हैं. इनके नाम कई रिकॉर्ड भी हैं. वे तीनों फॉर्मेंट में छक्के से शतक पूरी करने वाले एकमात्र बैट्समैन हैं. वे टी20 इंटरनेशनल मैच में चौथे क्रम पर बैटिंग कर शतक जमाने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी हैं.

28 साल के हो चुके केएल राहुल इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 11 शतक लगा चुके हैं. इनमें पांच टेस्ट शतक शामिल हैं. उन्होंने पांच वनडे शतक भी लगाए हैं. राहुल ने अब तक 36 टेस्ट, 32 वनडे और 42 टी20 मैच खेले हैं. यह खिलाड़ी भविष्य में रोहित शर्मा का स्थान लेने का प्रबल दावेदार है.