LIVE मैच में घटी क्रिकेट की दिल दहला देने वाली सबसे बड़ी घटना, इन 5 खिलाड़ियों ने तोड़ा दम, मौत देख मातम में दुनिया

Published - 06 Mar 2024, 08:23 AM

philip hughes, Raman Lamba,Abdul Aziz, ian foley,Zulfiqar Bhatti, cricketers

Cricketers: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं. कई बार मैदान पर लगी चोटे थोड़े से इलाज के बाद ठीक हो जाती हैं. कभी-कभी यह चोट इतनी गंभीर होती है कि खिलाड़ी को मैदान से बाहर ले जाना पड़ता है और चोट के कारण उनका करियर भी खत्म हो जाता है, जबकि कभी-कभी क्रिकेट के मैदान पर लगी चोट इतनी गंभीर होती है कि खिलाड़ियों को मैदान में ही अपनी जान गंवानी पड़ती है. इसी क्रम में आइए आपको उन पांच क्रिकेटरों (Cricketers) के बारे में बताते हैं जिनकी मैदान पर चोट लगने के कारण मौत हो गई.

इन Cricketers की मौत मैदान पर चोट लगने के कारण हुई

फिलिप ह्यूज

philip hughes,

इस लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर (Cricketers)फिलिप ह्यूज का है, जिनकी करीब 10 साल पहले घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट में खेलते समय गेंद लगने से मौत हो गई थी. दरअसल, 27 नवंबर 2014 को इस खिलाड़ी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. एक घरेलू मैच के दौरान सीन एबॉट की बाउंसर गेंद उनकी गर्दन पर लगी और उनके मस्तिष्क में रक्त का प्रवाह रुक गया. वह मैदान के बीच में ही बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. अस्पताल ले जाने के 2 दिन बाद ही वह दुनिया को अलविदा कह गए. फिल ह्यूज का 27 नवंबर 2014 को महज 26 साल की उम्र में निधन हो गया.

रमन लांबा

Raman Lamba

सिर्फ ह्यूज ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेटर (Cricketers)रमन लांबा की भी मैदान पर क्रिकेट खेलते समय मौत हो गई थी. टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट और 32 वनडे मैच खेलने वाले रमन की मौत भी मैदान पर चोट लगने के कारण हुई थी. दरअसल, उनके साथ ये हादसा 1998 में बांग्लादेश के ढाका में क्लब क्रिकेट के दौरान फील्डिंग करते वक्त हुआ था.

एक मैच के दौरान रमन लांबा घायल हो गए थे. शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे भारतीय खिलाड़ी के सिर पर गेंद लगी. गेंद लगने से वह घायल हो गये और करीब तीन दिन तक कोमा में रहे. रमन की जान नहीं बचाई जा सकी और वह महज 38 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गए.

अब्दुल अजीज

https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/ae44aa4514fca4a5cfe4d0413d48254cffa0c6d01c17de398a498aeefb4b9f04.jpeg

इस लिस्ट में पाकिस्तानी क्रिकेटर (Cricketers)अब्दुल अजीज का नाम भी शामिल है, जिनकी मैदान पर खेलते समय मौत हो गई थी. दरअसल, वह पाकिस्तान में फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे थे. उस दौरान वह चोटिल हो गए, एक मैच के दौरान ऑफ स्पिनर दिलदवार अवान की गेंद उनके दिल के पास लगी। गेंद लगने के बाद एक पल के लिए ऐसा लगा जैसे उन्हें कुछ हुआ ही नहीं, लेकिन अगली गेंद खेलने से पहले ही वह गिर पड़े और उनकी मौत हो गई. अब्दुल अजीज एक विकेटकीपर बल्लेबाज थे.

इयान फोले

https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/ae44aa4514fca4a5cfe4d0413d48254cffa0c6d01c17de398a498aeefb4b9f04.jpeg

इसमें इंग्लैंड के क्रिकेटर (Cricketers) इयान फोले का नाम भी शामिल है, जिनकी मैदान पर खेलते समय चोट लगने से मौत हो गई थी. दरअसल साल 1993 में वर्किंगटन के खिलाफ डर्बीशायर के लिए एक घरेलू मैच में बल्लेबाजी करते समय, फोली की आंख के नीचे गलती से एक गेंद लग गई. इस घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

तीन दिन बाद उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा. यह दिल का दौरा इतना गंभीर था कि उनकी अचानक मृत्यु हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि फोले की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई,करीब 30 साल की उम्र में इयान फोले क्रिकेट के मैदान पर घायल हो गए, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

जुल्फिकार भट्टी

https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/ae44aa4514fca4a5cfe4d0413d48254cffa0c6d01c17de398a498aeefb4b9f04.jpeg

सीने पर गेंद लगने के कारण पाकिस्तान क्रिकेटर (Cricketers) जुल्फिकार भट्टी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. महज 22 साल की उम्र में युवा पाकिस्तानी क्रिकेटर जुल्फिकार भट्टी को दुनिया को अलविदा कहना पड़ा. जुल्फिकार भट्टी की छाती पर गेंद लगने से मृत्यु हो गई. गेंद लगने के तुरंत बाद जुल्फिकार को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. सीने में गेंद लगने के तुरंत बाद ही जुल्फिकार की मौत हो गई. युवा पाकिस्तानी क्रिकेटर के निधन के बाद कई दिनों तक पाकिस्तान क्रिकेट में शोक छाया रहा.

ये भी पढ़ें: “वो करेगा क्या”, आकाश चोपड़ा के इस IPL टीम के कप्तान कहा ‘निकम्मा’, खुद बताई चौंकाने वाली वजह

Tagged:

Cricketers
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.