इन 5 बल्लेबाजों ने IPL 2023 में बल्ले से मचा रखा है कोहराम, जड़े हैं सबसे ज्यादा चौके, एक का तो जारी है कहर

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
इन 5 बल्लेबाजों ने IPL 2023 में बल्ले से मचा रखा है कोहराम, जड़े हैं सबसे ज्यादा चौके, एक का तो जारी है कहर

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन में अबतक 50 मैच खेले जा चुके हैं. इन 50 मैचों के दौरान हमने कई विस्फोटक पारियां देखीं हैं. यशस्वी जायसवाल द्वारा IPL इतिहास के 1000 वें मैच में खेली गई शतकीय पारी हो या वेंकटेश अय्यर द्वारा लगाया गया शतक या फिर हैरी ब्रुक की शतकीय पारी. इन शतकीय पारियों के अलावा भी हमने कई विस्फोटक अर्धशकीय पारियां देखी हैं जिसने पलक झपकते ही मैच का रुख बदल दिया. इन सभी पारियों के दौरान फैंस को खूब चौके और छक्के देखने को मिले. आईए देखते हैं कि IPL 2023 के 50 मैचों के सफर दौरान अबतक किन पांच बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा छ्क्के लगाए हैं.

यशस्वी जायसवाल

राजस्थान रॉयल्स के बाएं के हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के लिए आईपीएल 2023 बेहतरीन रहा है. यशस्वी ने सीजन की 10 मैचों की 10 पारियों में 44.20 की औसत और 158.42 की स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाते हुए कुल 442 रन बनाए हैं. कुल रन बनाने के मामले में तो वे फिलहाल सीजन में तीसरे नंबर पर हैं लेकिन सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में वे टॉप पर जायसवाल ने सीजन में अबतक सर्वाधिक 57 चौके लगाए हैं.

डेवन कॉन्वे

चेन्नई सुपरकिंग्स के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे (Devon Convey) के लिए भी ये सीजन बेहतरीन रहा है. डेवन कॉन्वे ने सीजन के 10 मैचों में 57.25 की औसत और 139.21 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए हैं. इस दौरान कॉन्वे ने 5 अर्धशतक जड़े हैं. कॉन्वे फिलहाल सीजन के दूसरे टॉप स्कोरर हैं और चौके लगाने के मामले में भी वे दूसरे स्थान पर हैं. कॉन्वे ने कुल 54 चौके लगाए हैं.

शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) सीजन में सर्वाधिक चौका लगाने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. गिल ने 10 मैचों की 10 पारियों में 37.50 की औसत और 135. 87 की औसत से 3 अर्धशतक लगाते हुए 375 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 47 चौके लगाए हैं.

डेविड वार्नर

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) के लिए ये सीजन बतौर कप्तान तो अच्छा नहीं रहा है लेकिन बतौर बल्लेबाज वे काफी सफल रहे हैं. धीमी बल्लेबाजी के कारण आलोचना का शिकार रहे वार्नर ने 10 मैचों की 10 पारियों में 33 की औसत और 120.44 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं. वार्नर सीजन के फिलहाल 7 वें टॉप स्कोरर हैं लेकिन चौके मारने के मामले में वे चौथे नंबर पर हैं. वार्नर ने 47 चौके लगाए हैं.

फाफ डु प्लेसिस

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) सीजन के मौजूदा टॉप स्कोरर हैं लेकिन सर्वाधिक चौके लगाने के मामले में वे पांचवें स्थान पर हैं. इसकी वजह ये भी है कि उन्होंने गेंदबाजों के साथ चौकों से ज्यादा छ्क्कों में डील किया है. फाफ ने 10 मैचों में 5 अर्धशतक जड़ते हुए 511 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने 29 चौके और 40 छक्के लगाए हैं.

ये भी पढ़ें- "हमें उसकी कमी खली", CSK के खिलाफ हार के बाद रोहित को आई अपने मैच विनर की याद, बताया कहां हुई चूंक