तमीम इकबाल समेत इन 5 एशियाई क्रिकेटरो ने संन्यास के बाद की क्रिकेट में वापसी, लिस्ट में एक भारतीय दिग्गज शामिल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Tamim Iqbal समेत इन 5 एशियाई क्रिकेटरो ने संन्यास के बाद की क्रिकेट में वापसी, लिस्ट में एक भारतीय दिग्गज

क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो एक दिन अपने देश की तरफ से खेले और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना नाम बनाने के साथ ही खूब दौलत और शोहरत कमाए. ऐसा होता भी है, अगर कोई खिलाड़ी एक बार अपने देश की टीम में फिट हो जाए तो फिर उसके पास दौलत और शोहरत की कोई कमी नहीं होती.

यही वजह है कि कोई भी क्रिकेटर जल्दी से संन्यास की घोषणा नहीं करना चाहता. लेकिन ये एक सत्य है कि क्रिकेट या फिर कोई भी खेल खेलने वाले खिलाड़ी को एक न एक दिन संन्यास लेना ही पड़ता है. इस आर्टिकल में हम एशिया के ऐसे पांच बड़े क्रिकेटरों के बारें में आपको बताएंगे जिन्होंने संन्यास लेने के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से वापसी की.

इमरान खान

imran Khan

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान (Imran Khan) ने 1987 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी लेकिन उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जिया उल हक के कहने पर 1988 में फिर से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की और 1992 में पहली बार पाकिस्तान को अपनी कप्तानी में वनडे क्रिकेट का विश्व चैंपियन बनाया.

1971 से 1992 के बीच पाकिस्तान के लिए इमरान खान ने 88 टेस्ट और 175 वनडे मैच खेले. वे एक ऑराउंडर थे. टेस्ट में 6 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 3807 रन बनाने वाले इमरान खान ने इस फॉर्मेट में 362 विकेट भी लिए हैं. वहीं वनडे में 1 शतक और 19 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 3709 रन बनाने के साथ ही 182 विकेट लिए हैं.

जावेद मियांदाद

Javed miandad

जावेद मियांदाद (Javed Miandad) को पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. वे 1992 में विश्व कप जीतने वाली टीम के भी सदस्य रहे थे. जावेद मियांदाद ने 1996 वनडे विश्व कप से पहले क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन तब की प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के कहने पर उन्होंने क्रिकेट में वापसी की थी और 1996 विश्व कप में हिस्सा लिया था.

जावेद मियांदाद ने 1975 से 1996 के बीच पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट और 233 वनडे मैच खेले. टेस्ट में उन्होंने 23 शतक जिसमें 6 दोहरे शतक थे, कि मदद से 8832 रन और वनडे में 8 शतक और 50 अर्धशतक की मदद से 7381 रन बनाए. उन्हें 1986 में चेतन शर्मा की गेंद पर छक्का लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाने वाले खिलाड़ी के रुप में भी याद किया जाता है.

शाहिद अफरीदी

Shahid Afridi

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने जितनी बार संन्यास के ऐलान के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है, शायद ही किसी खिलाड़ी ने की हो. जी हां, इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने सबसे पहले 2006 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया लेकिन 2007 में खेलते हुए नजर आए. इसके बाद उन्होंने वनडे विश्व कप 2011 के बाद संन्यास ले लिया लेकिन वे फिर लौटे और 2015 का विश्व कप खेला.

आखिरी बार 2018 में उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था इसके बाद से घरेलू क्रिकेट में वे जरुर खेले लेकिन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं की. शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी 20 मैच खेल. टेस्ट में 1716 रन 48 विकेट, वनडे में 8064 रन 395 विकेट और टी 20 में 1416 रन और 98 विकेट उनके नाम दर्ज हैं.

जवागल श्रीनाथ

Javagal Srinath

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा समय में आईसीसी के मैच रेफरी की भूमिका निभा रहे जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) ने भी 2002 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन सौरव गांगुली के कहने पर उन्होंने संन्यास से वापसी की और 2003 का वनडे विश्व कप खेला. श्रीनाथ ने भारत के लिए 1991 से 2003 के बीच  67 टेस्ट में 236 और 229 वनडे में 315 विकेट लिए थे.

तमीम इकबाल

Tamim Iqbal

बांग्लादेश के खिलाड़ी तमीम इकबाल ने अफगानिस्तान के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के दौरान ही 6 जून को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया लेकिन देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के अनुरोध के बाद उन्होंने 24 घंटे में ही संन्यास से वापसी की घोषणा कर दी और अब वे एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में बांग्लादेश के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

34 साल के तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने 2007 में अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. अबतक 70 टेस्ट, 241 वनडे और 78 टी 20 मैच खेले हैं. 10 शतक और 31 अर्धशतक की मदद से टेस्ट में 5134 रन, 14 शतक और 56 अर्धशतक की मदद से वनडे में 8313 रन और 1 शतक तथा 7 अर्धशतक की मदद से टी 20 में 1758 रन बनाए हैं. तमीम वनडे में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 से अचानक बाहर हुई पाकिस्तान! अब इन 10 टीमों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट

Shahid Afridi TAMIM IQBAL Imran khan Javagal Srinath Javed Miandad