3 भारतीय क्रिकेटर जिन्हें फिटनेस टेस्ट (यो-यो) में फेल होने के वजह से टीम इंडिया से किया गया बाहर

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
3 क्रिकेटर जिनको आईपीएल 2021 के प्रदर्शन पर मिली टी20 विश्व कप की टीम में जगह

अपने देश के लिए खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए सम्मान की बात होती है। लेकिन जरा सोचिए कि यदि किसी खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए टीम इंडिया में मौका मिला हो, लेकिन वह Fitness Test में फेल होने के कारण टीम से बाहर हो जाए।

दरअसल, ऐसा कई बार हो चुका है, जब भारतीय टीम में खिलाड़ी को स्क्वाड में चुना गया, लेकिन उसे खेलने का मौका नहीं मिला क्योंकि वह भारतीय टीम में शामिल होने के लिए निर्धारित यो-यो Fitness Test टेस्ट पास नहीं कर सके।

तो आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें टीम इंडिया में शामिल तो किया गया लेकिन वह Fitness Test टेस्ट में फेल होने के चलते स्क्वाड से बाहर हो गए।

3 खिलाड़ी Fitness Test में फेल होने के चलते टीम से बाहर हुए

1- मोहम्मद शमी

Mohammad Shami

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। लेकिन एक वक्त था जब ये पेसर भारतीय टीम में शामिल होने के लिए यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाया था। जी हां, ये बात है 2018 की जब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ भारत को एक टेस्ट मैच खेलना था।

इस टेस्ट मैच के लिए मोहम्मद शमी का स्क्वाड में चयन हुआ था, लेकिन वह यो-यो टेस्ट यानि Fitness Test पास नहीं कर सके थे। जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था और उनकी जगह नवदीप सैनी को शामिल किया था। हालांकि सैनी को डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था।

लेकिन इसके बाद शमी ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया और आज आलम ये है कि वह तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं।

2- अंबाती रायडू

Fitness test

भारत के मध्य क्रम को मजबूती दे चुके पूर्व भारतीय क्रिकेट अंबाती रायडू भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें Fitness Test में फेल होने के कारण टीम से बाहर किया जा चुका है।

रायडू ने भारत के लिए 2013 में डेब्यू किया था। मगर 2018 में जब उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए स्क्वाड में चुना गया, तो खिलाड़ी Fitness Test में फेल हो गया, जिसके चलते उन्होंने ये अहम दौरा मिस कर दिया था।

रायडू फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेलते हैं और पिछले आईपीएल सीजन में उन्होंने टीम  के लिए अच्छी बल्लेबाजी की थी। बता दें, मध्यक्रम बल्लेबाज ने भारत के लिए 55 वनडे और 6 T20I मुकाबले खेले हैं, जिसमें 1694 व 42 रन बनाए हैं।

3- वरुण चक्रवर्ती

Fitness test

भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कॉल-अप अर्जित किया, लेकिन वह फिटनेस संबंधी कारणों से ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सके।

लेकिन इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की T20I सीरीज में चक्रवर्ती को एक बार फिर स्क्वाड में चुना गया, लेकिन वह इस बार फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए, हालांकि उन्हें दोबारा टेस्ट देने का मौका दिया गया, लेकिन वह दोबारा भी यो-यो टेस्ट में फेल हो गए और वह स्क्वाड से बाहर हो गए।

सूत्रों द्वारा बताया गया कि वरुण यो यो टेस्ट के साथ 2 किलोमीटर की दौड़ में भी पीछे रह गए थे। अब देखना दिलचस्प होगा की इस खिलाड़ी का भारतीय टीम के लिए खेलने का सपना कब पूरा होता है।

टीम इंडिया अंबाती रायडू मोहम्मद शमी भारत बनाम इंग्लैंड वरुण चक्रवर्ती