क्रिकेट विराट कोहली की देन है, वर्ल्ड कप के बीच इस दिग्गज ने ऐसा बयान देकर मचाई सनसनी, हैरानी में लोग

author-image
Pankaj Kumar
New Update
fitness culture is the biggest gift virat kohli has given to cricket said dilip vengsarkar

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व कप 2023 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. 5 नवंबर को अपने जन्मदिन के दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में विराट कोहली ने वनडे करियर का 49 वां शतक जड़ते हुए सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. फैंस को उम्मीद है कि कोहली अगले मैचों में अपना 50 वां वनडे शतक भी जड़ देंगे. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

विराट कोहली की देन है- वेंगसरकर

Dilip Vengsarkar Dilip Vengsarkar

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) पर बड़ा बयान दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, वेंगसरकर ने कहा है कि, 'विराट कोहली की सबसे बड़ी विरासत उनके द्वारा सिस्टम में पेश की गई फिटनेस संस्कृति है. मेरी अकादमी में आने वाले सभी युवा क्रिकेटर विराट को देखते हैं, जो भारतीय क्रिकेट के लिए एक अच्छा संकेत है.'

फिटनेस को प्राथमिकता देते हैं कोहली

Virat Kohli (8) Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) जितना अपनी क्रिकेट को लेकर जाने जाते हैं उतना ही अपनी फिटनेस को लेकर भी. जब वे भारतीय टीम में आए थे उस समय वे फिटनेस को लेकर उतने सजग नहीं थे लेकिन धीरे धीरे अपनी बैटिंग की तरह फिटनेस को भी उन्होंने किंग साइज किया. जब वे कप्तान बने उस समय टीम के हर खिलाड़ी के लिए फिटनेस ट्रेनिंग अहम हो गई. यही वजह है कि आज भारतीय क्रिकेट का हर खिलाड़ी किसी भी दूसरी टीम की अपेक्षा ज्यादा फिट नजर आता है. इसमें विराट का बहुत बड़ा रोल है. क्रिकेट के साथ ही कोहली युवाओं के फिटनेस मॉडल बन गए हैं.

अपने दौर के जबरदस्त खिलाड़ी रहे हैं वेंगसरकर

Dilip Vengsarkar

विराट कोहली (Virat Kohli) के अहम योगदान पर खुलकर बात करने वाले दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) अपने जमाने के शानदार बल्लेबाज रहे हैं. साल 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्यों में उनकी भी मौजूदगी थी. 1988 में भारत ने एशिया कप उनकी कप्तानी में जीता था. 1976 से 1992 के बीच वेंगसरकर ने 116 टेस्ट मैचों में 17 शतक और 35 अर्धशतक लगाते हुए 6,868 रन बनाए. जबकि 129 वनडे में 1 शतक और 23 अर्धशतक लगाते हुए 3508 रन बनाए थे. वेंगसरकर भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके हैं. फिलहाल वे क्रिकेट एकेडमी चलाते हैं.

ये भी पढ़ें- सारा अली खान ने शुभमन गिल के साथ रिलेशन पर तोड़ी चुप्पी, क्रिकेटर की असली गर्लफ्रेंड के नाम का खुलासा कर मचाई सनसनी

Virat Kohli team india Dilip Vengsarkar