रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी बल्लेबाज़ी के अलावा अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. उन्होंने फिटनेस को एक अलग स्तर तक पहुंचाया है. मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) की फिटनेस लेवल देख दुनिया उनकी तारीफ करती है. विराट कोहली ने अपने बल्ले से रन बनाते हुए और कई सारे रिकार्ड को अपने नाम करते हुए फिटनेस लेवल को बनाए रखा. वहीं अब आरसीबी के ट्रेनिंग कोच बासु शंकर ने विराट कोहली और दिनेश कार्तिक की फिटनेस के लेकर तारीफ के पुल बांधे हैं.
बासु ने खोले फिटनेस राज़
बासु ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) कि फिटनेस सेशन देख सांसे फुलने लगती है. लगभग 15 साल क्रिकेट खेलने के बाद वह फिटनेस की उर्जा को बनाए रखते हैं. आपको बता दें कि बासु ने विराट कोहली की फिटनेस को लेकर हम भूमिका निभाई हैं. बासू ने आगे बात करते हुए बताया कि मैं विराट को 2009 से देख रहा हूं. साल 2014 में उन्होंने मुझसे कहा था कि मेरी पीठ मे थोड़ा दर्द है हलांकि मैं उस समय उनके लिए कुछ अधिक नही कर सका था.
विराट ने साल 2015 में कही थीं बड़ी बातें
बासु ने आगे बात करते हुए कहा कि विराट(Virat Kohli) ने मुझसे साल 2015 में कहा की आपको फिटनेस में कुछ बड़ी भूमिका निभानी होगी और फिर मैंने विराट से कहा की हम अपनी ट्रेनिंग में बदलाव करेंगे.वहीं फिर विराट ने मुझसे बात-चित के बाद कहा ठीक है अपनी फिटनेस शुरू करते हैं. बासु ने कहा की मैंने कई एथलीटों के साथ काम किया है लेकिन विराट सबसे अलग है. वहीं बासु ने आगे कहा कि विराट कोहली ने मुझे दिनेश कार्तिक की पत्नि और और भारत के स्कवैश खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल को ट्रेनिंग कराते देखा हैं.
कोहली और दिनेश कार्तिक की फिटनेस काबिले तारिफ
बासु ने आगे बात करते हुए कहा कि विराट कोहली ने मुझसे कहा था की मुझे एक क्रिकेटर की तरह मत समझना बस मुझे एक आम एथलीट की तरह समझना. वहीं उन्होंने कहा कि मेरा नज़रिया दिनेश कार्तिक को लेकर भी यही है क्रिकेट के मैदान पर उनकी फिटनेस कमाल की है. मेरी नजर में दिनेश क्रिकेट का रियान गिग्स है. वह कभी भी मैदान पर चोटिल नही हुआ है और वह मौदान पर बहुत कम ही हारता है. बासु ने आगे कहा की जब एक बार आप फिट होते हैं तो फिर अपने प्रर्दशन से देश को हिट करते हैं.
यह भी पढ़े: भारत को पहला ODI जिताने के बाद केएल राहुल ने दिखाई दरियादिली, खुद की मेहनत का इस खिलाड़ी को दे दिया श्रेय