Umran Malik: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पास एक उमरान मलिक (Umran Malik) के रूप में ऐसा गेंदबाज हैं जिसने अपनी गेंदबाजी की रफ्तार से बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाए हैं। ये खिलाड़ी आज भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 150 कि.मी प्रति घंटे से भी ज्यादा की स्पीड से गेंदबाजी करता है।
हालांकि इसके बाद भी भारत के इस स्टार पेसर को टीम में जगह नहीं मिलती। अब उमरान मलिक दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) से भी बाहर हो गए हैं। जिसके बाद आने वाले समय में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी और भी ज्यादा मुश्किल हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः जय शाह बने ICC के सबसे युवा बॉस, इस दिन से संभालेंगे कुर्सी, अब वर्ल्ड क्रिकेट पर करेंगे राज
Duleep Trophy से बाहर हुए Umran Malik
- टीम इंडिया (Team India) का न्यू स्पीडस्टर उमरान मलिक (Umran Malik) को दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) से अचानक बाहर होने पड़ा है।
- हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) ने दलीप ट्रॉफी के लिए संशोधित टीमों का ऐलान किया था जिसमें उमरान मलिक (Umran Malik) की जगह गौरव यादव (Gaurav Yadav) को इंडिया-सी में शामिल किया गया है।
BCCI ने बीमारी को बताया कारण
- बीसीसीआई (BCCI) ने उमरान मलिक (Umran Malik) का दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) से बाहर होने का कारण उनकी तबियत को बताया है।
- दरअसल उमरान मलिक (Umran Malik) पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं। टूर्नामेंट के लिए पहले उनका चयन हुआ था लेकिन उनके फिट न होने के चलते बोर्ड को उन्हें टूर्नामेंट से बाहर रखना पड़ा है।
Team India में वापसी हो सकती है मुश्किल
- दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy) उमरान मलिक (Umran Malik) के लिए टीम में वापसी के रास्ते खोल सकता था लेकिन अब उनके लिए आने वाले समय में वापसी करना मुश्किल हो सकता है।
- उमरान हाल ही में डेंगू से उबरे हैं और बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
- उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल (IPL) में अपने प्रदर्शन के दम पर इंटरनेशनल डेब्यू किया था लेकिन पिछले कुछ सीजन उनके लिए अच्छे नहीं रहे।
- उमरान मलिक ने टीम इंडिया (Team India) के लिए कुल 10 वनडे और 8 टी20 मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 13 और टी20 इंटरनेशनल में 11 विकेट चटकाए हैं। वह पिछले साल वेस्ट इंडीज के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की जर्सी में नजर आए थे।
यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया हुई बेहद कमजोर, एक साथ 6 सीनियर खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान