INDvsAUS : MATCH PREVIEW : पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग सहित प्लेइंग इलेवन की पूरी जानकारी

Published - 16 Dec 2020, 01:40 PM

खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीम तैयार है, पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर को सुबह 9 बजकर 30 मिनट से एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा। इस मैच में कैसा मौसम रहेगा, दोनों टीम कौन से प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगी, फैंस इस मैच को कहा लाइव देख सकते है ऐसी तमाम जानकारी हम आपको बताएंगे।

कैसा हो सकता है मौसम

17 दिसंबर को होने वाला पहले मुकाबले के पहले दिन 29 किलो मी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी। जबकि आसमान में बादल छाए रहेंगे, हालांकि बारिश की उम्मीद कम है। पहले दिन दिन ह्यूमिडिटी 52 प्रतिशत होने के आसार है।

अगर तापमान की बात करें तो पहले दिन औसत तापमान 21 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। अगर संभावित मौसम ऐसा ही रहा तो मैच के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ियों को ज्यादा मुश्किलों का सामना शायद नहीं करना पड़े। हालांकि उम्मीद होगी की बारिश न हो।

विदेश में पहला पिंक बॉल टेस्ट खेलेगा भारत

एडिलेड के मैदान होने वाले पहले टेस्ट मैच में दोनों टीमें पिंक बॉल से खेलेंगी। टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती यह है की टीम के पास पिंक बॉल से विदेशों में खेलने का अनुभव नहीं है। भारतीय क्रिकेट टीम ने सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ ही पिंक बॉल से अपने घरेलू पिच पर खेला है।

अगर ऑस्ट्रेलिया के आंकड़ों पर नजर डाले तो उनके पिंक बॉल के आँकड़े काफी बेहतरीन रहे है। अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 पिंक बॉल टेस्ट खेले और सभी मैचों में टीम को जीत मिली है। अब देखना दिलचस्प होगा की अगले मैच का रिजल्ट क्या होता है।

दोनों टीम के हेड टू हेड प्रदर्शन

टेस्ट मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 98 टेस्ट मैच खेले जा चुके है, जिसमें 42 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली, जबकि 28 मैच भारतीय टीम ने जीते। 27 मैच दोनों टीम के बीच ड्रॉ रहे है, जबकि 1 मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला था।

अगर जीत प्रतिशत के अनुशार बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने का जीत प्रतिशत 42.85 है, जबकि भारत ने 20.57 प्रतिशत मैच जीता। अब देखना दिलचस्प होगा की पहले टेस्ट मैच को कौन जीतता है।

इस चैनल पर होगा लाइव प्रसारण

17 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच लाइव प्रसारण सोनी पिक्चर नेटवर्क के तीन प्रमुख चैनलों पर होगा। सोनी सिक्स, सोनी टेन 1 पर मैच इंग्लिश कमेंट्री के साथ देखा जा सकता है, जबकि सोनी टेन-3 परमैच हिन्दी कमेट्री के साथ प्रसारित होगा।

जबकि मोबाईल पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का सोनी लाइव एप पर होगी। इसके अलावा जिओ टीवी एप पर भी मैच देखा जा सकता है।

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

मार्कस हैरिस, जो बर्न्स/मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, मारनस लबसचगने, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (सी/डब्ल्यूके), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन।

Tagged:

बीसीसीआई भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट