पहले जर्सी, अब विराट कोहली के बॉलिंग एक्शन को स्मृति मंधाना ने किया कॉपी, तो फैंस ने उड़ाया मजाक, वायरल हुआ VIDOE

author-image
Alsaba Zaya
New Update
पहले जर्सी, अब विराट कोहली के बॉलिंग एक्शन को स्मृति मंधाना ने किया कॉपी, तो फैंस ने उड़ाया मजाक, वायरल हुआ VIDOE

Smriti Mandhana Bowling Video: आईपीएल के 16वें संस्करण की शूरूआत 31 मार्च से होने वाली है. लेकिन आईपीएल शूरू होने से पहले WPL 2023 अपने आधे से ज्यादा सफर को तय कर चुका है. इस सीज़न एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले WPL में देखने के मिल रहे हैं, इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana Bowling Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. क्या है इस वीडियो में आइए जानते हैं.

Smriti Mandhana Bowling Video: विराट कोहली के एक्शन में दिखी स्मृति मंधाना

विराट कोहली के एक्शन में दिखी स्मृति मंधाना

दरअसल 21 मार्च को आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच 19 वां मुकाबला डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला गया. इस मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुबंई इंडियंस ने आरसीबी को हरा दिया और आरसीबी का WPL 2023 से सफर खत्म हो गया. इस मुकाबले को मुबंई ने 6 विकेट से अपने नाम किया था, वहीं इस मैच में चर्चा का विषय आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana Bowling Video) रहीं. उन्होंने आरसीबी की ओर से 17वें ओवर में गेंदबाज़ी की थी. लेकिन इस दौरान उनका एक्शन विराट कोहली की गेंदबाज़ी से हूबहू देखने के मिला.

https://twitter.com/Vikasdadhich01/status/1638208033343045635?s=20

Smriti Mandhana Bowling Video: फैंस बता रहे हैं कोहली की कॉपी

publive-imageआरसीबी भले ही इस मैच को हार गई लेकिन कप्तान स्मृति मंधाना इस मैच के बाद से इंटरनेट पर चर्चा का केंद्र बनी रही. दरअसल सेशल मीडिया पर फैंस उनके एक्शन को विराट कोहली की कॉपी बता कर उनके वीडियो को वायरल करने में लगे हुए हैं. फिलहाल इस वीडियो (Smriti Mandhana Viral Video) की चर्चा चारो ओर हो रही है और फैंस अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज करा रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana Viral Video) ने इस ओवर में 9 रन खर्च किए थे. इतना ही नहीं उनका जर्सी नंबर भी किंग कोहली की तरह 18 है.

आखिरी मुकाबले में खानी पड़ी मात

publive-image

गौरतलब है कि इस मैच में मुंबई इडियंस की हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर आरसीबी को बल्लेबाज़ी के लिए अमात्रिंत किया. वहीं आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन पर हि सिमट गई, 126 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने छह विकेट खोकर 16.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. वहीं आरसीबी इस सीज़न केवल दो मुकाबले में जीत अर्जित कर पाई और प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो गई है.

यह भी पढ़ें : बड़े मैच में बार-बार फ्लॉप हो रहे सूर्या से उठा राहुल द्रविड़ का विश्वास, बोले- टी20 फॉर्मेट में IPL की वजह से अच्छा खेल रहा है 

Virat Kohli smriti mandhana WPL 2023 WPL