चार बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम करने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) अपने कूल माइंडसेट के लिए जाने जाते हैं. उन्हें बिलकुल शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है. माही अक्सर मैदान पर लड़ाई झगड़े से बचते हैं. हालांकि कई मौके पर ऐसा देखा गया है कि माही अंपायर के फैसले से नाखुश दिखें है और बाद में उन्होंने अपना गुस्सा भी ज़ाहिर किया है.
लेकिन धोनी को अपने साथी खिलाड़ी से कभी भी लड़ते हुए नहीं देखा गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें माही और रवींद्र जडेजा एक दूसरे से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसे देखने के बाद क्रिकेट फैंस यकीन नहीं कर पाएंगे. क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं
माही और जडेजा में अनबन
दरअसल आईपीएल 2023 का मैच नंबर 67 सीएसके बनाम दिल्ली के बीच खेला गया था. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सीएसके को यह मैच जीतना काफी ज़रूरी था. बहरहाल सीएसके ने मुकाबले को 77 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया. वहीं मैच के बाद माही और रवींद्र जडेजा एक दूसरे से बात करते नज़र आ रहे थे. दोनों की बात-चीत को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि माही जडेजा से कहीं न कहीं ख़फा है. दोनों के बीच काफी देर तक बात चीत होती है.
इस दौरान माही गुस्से से रवींद्र जडेजा को कुछ समझाते हुए नज़र आ रहे हैं. वहीं जडेजा भी अपने कप्तान से काफी एग्रेसिव अंदाज़ में बात कर रहे हैं. दोनों की बात चीत के बाद ऐसा लग रहा है कि जडेजा शायद खुद सीएसके का साथ छोड़ देंगे. उन्होंने खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट को साझा किया है.
i support jadeja and hate dhoni for his speech on jadeja #CSK https://t.co/XQzr7jXk1x
— Karnan (@Karnan180) May 22, 2023
जडेजा ने साझा किया पोस्ट
जडेजा ने इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को साझा किया. हालांकि यह पोस्ट सीएसके फैंस को पसंद नहीं आएगी. उन्होंने एक तस्वीर को साझा किया जिसमें लिखा था. "कर्मा आपको वापस मिलेगा, जल्दी या बाद में यह निश्चित रूप से मिलेगा". शायद जडेजा यह पोस्ट साझा कर सीएसके का साथ छोड़ने की तरफ इशारा कर रहे हैं. बहरहाल इस बात की अभी तक आधिकरिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. सीएसके की बात करें तो वह प्लेऑफ में पहुंच चुकी है.
Definitely 👍 pic.twitter.com/JXZNrMjVvC
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) May 21, 2023
यह भी पढ़ें: VIDEO: RCB के रंग में मौसम ने डाला भंग, बैंगलोर में मूसलाधार बारिश के साथ पड़े ओले, रद्द होने की कगार पर मैच