भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच शुरू हो चुका है। जिसमें टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। मैदान पर हरी-हरी घास को देखते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में पांच तेज गेंदबाजों को खिलाया है। वहीं भारतीय टीम में सिर्फ तीन ही तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में सबकुछ सोच समझ कर ही कीवी कप्तान केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आपको बता दें कि मैच के पहले दिन का खेल बारिश की वजह से धुल चुका है। साथ ही यह भी बता दें कि साउथैम्पटन के मैदान पर यह कुल सातवां मैच है। यही नहीं यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम हमेशा ही हावी रहती है। क्योंकि अंत के दिनों में पिच थोड़ा टूटने लगती है।
तीन मैच हो चुके हैं ड्रा
Indian Team ने आज टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में भले ही टॉस हार गई हो, लेकिन मैच जीतने की उसकी उम्मीदें अभी भी बाकी हैं। दरअसल, इस मैदान पर कुल मिलाकर यह सातवाँ मैच है। जिनमें से तीन मैच ड्रा हो चुके हैं और दो मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने हक में किया है। ऐसे में भारतीय टीम इस बात को अपने पक्ष में जरूर करना चाहेगी। क्योंकि इस बार इस मैदान पर जो सातवां मैच चल रहा है, उसमें इंडिया की टीम ही पहले बल्लेबाजी कर रही है।
आपको बता देना चाहेंगे कि इस मैदान पर जो दो मैच खेले जा चुके हैं, उन्हें इंग्लैंड की टीम ने ही जीता था और हारने वाली टीम का नाम है India। पहले मैच में इंग्लैंड 266 रन से तो दूसरे मैच में 60 रन से जीता था। वहीं तीसरे मैच में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए विंडीज की टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में एक और आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम, न्यूजीलैंड से हिसाब चुकता करना चाहेगी।
ख़राब लाइट की वजह से रुकी India की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Indian Team की शुरुआत बहुत ही सधी हुई रही। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने क्रमशः 34 और 28 रन बनाए। ठीकठाक स्कोर बनाने के बड़ा कीवी तेज गेंदबाजों के आगे उनकी एक भी नहीं चली। दोनों खिलाड़ियों ने टीम को मजबूती देने की कोशिश की थी, लेकिन पहले काइल जैमिसन ने रोहित शर्मा को फिर नील वागनर ने शुभमन गिल को चलता कर दिया। इसके बाद रही सही कसर ट्रेंट बोल्ट ने चेतेश्वर पुजारा को आउट कर के कर दी।
Indian Team ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए थे। कप्तान कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। चाय के बाद जब मैच शुरू किया गया तब ख़राब लाइट की वजह से मैच को रोक दिया गया। तब तक भारतीय पारी के 64.4 ओवर फेंके जा चुके थे। अब कल जब मैच फिर से शुरू होगा तब भारतीय टीम के मौजूदा बल्लेबाजों को बहुत सम्भाल कर बल्लेबाजी करनी होगी।