टी20 विश्व कप 2024 के लिए अमेरिका रवाना हुआ टीम इंडिया का पहला खेमा, विराट-हार्दिक दिखे गायब, VIDEO वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
टी20 विश्व कप 2024 के लिए अमेरिका रवाना हुआ टीम इंडिया का पहला खेमा, विराट-हार्दिक दिखे गायब, VIDEO वायरल

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का पहला बैच टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अमेरिका रवाना हो चुका है. 25 मई की रात भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में दुबई के रास्ते अमेरिका के लिए रवाना हुई. दुबई जाने के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट पर जुटे और फिर साथ निकले. नई जर्सी में अमेरिका जा रहे भारतीय क्रिकेटरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया की वीडियो हुई वायरल

  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी दुबई के रास्ते अमेरिका के लिए निकले. दुबई जाने के लिए खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट पर जुटे. खिलाड़ी नई ट्रेवलिंग जर्सी में निकले थे.
  • नई जर्सी खिलाड़ियों पर काफी सूट कर रही थी. बस से निकल कर एयरपोर्ट के अंदर जाते हुए खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ की वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
  • बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों का ये पहला बैच है. खबरों के मुताबिक जो खिलाड़ी इस बैच में नहीं जा सके हैं वे संभवत: 30 मई को निकलेंगे.

कौन-कौन से खिलाड़ी पहले बैच में निकले?

  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम के अधिकांश खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ पहले बैच में निकल गए हैं.
  • हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ फिल्डिंग कोच टी दिलीप और बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ को देखा गया.
  • वहीं खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, अक्षर पटेल, शुभमन गिल का नाम शामिल है.

दूसरा खेमा इस दिन होगा रवाना

  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए दूसरे खेमे में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, आवेश खान, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी जाएंगे.
  • विराट कोहली का पेपर वर्क पूरा नहीं हुआ है जबकि हार्दिक पांड्या फिलहाल लंदन में हैं. वहीं संजू सैमसन ने बीसीसीआई से 1-2 दिन का समय मांगा है.
  • वहीं रिंकू सिंह आईपीएल 2024 के फाइनल यानी 26 मई के बाद फ्री हो जाएंगे. रिपोर्टों के मुताबिक अमेरिका के लिए दूसरा बैच 30 नवंबर को निकलेगा.

ये भी पढ़ें- ENG vs PAK: बटलर-विल जैक्स का बल्ले से तूफान, रीस टॉपले ने गेंद से मचाया कोहराम, पाकिस्तान को धूल चटाकर इंग्लैंड ने जीता दूसरा टी20

टी 20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय स्कवॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ट्रेवलिंग रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या से तलाक के बीच गुलछर्रे उड़ा रही हैं नताशा, अब इस नए-नवेले लड़के को कर रही हैं डेट, VIDEO हुई वायरल

Virat Kohli indian cricket team hardik pandya T20 World Cup 2024