IPL में हैट्रिक लेने वाले 5 गेंदबाज, लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम भी शामिल
Published - 23 Mar 2025, 10:48 AM
Table of Contents
Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से पहले कई गेंदबाज चोटिल हैं। इस लिस्ट में टीम इंडिया के धाकड़ तेंज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है। इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल में सबसे पहले हैट्रिक लेने वाले 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने आईपीएल में हैट्रिक लेकर सभी को हैरान कर दिया था। आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने आईपीएल में बल्ले से ही नहीं गेंद से भी धमाल किया है और हैट्रिक लेकर अपनी गेंदबाजी के हुनर से भी रिकॉर्ड कायम किया है। हिटमैन (Rohit Sharma) के अलावा और किन खिलाड़ियों ने किया ये कारनाम, जानिए...
लक्ष्मीपति बाला
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/21/NMO2L9TjqkCmkuoffdJd.png)
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए लक्ष्मीपति बालाजी ने साल 2008 में हैट्रिक ली थी। खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ ये कीर्तिमान अपने नाम किया था। मैच में पंजाब रन चेज कर रही थी, लेकिन लक्ष्मीपति बालाजी ने अपने आखिरी ओवर में आईपीएल की पहली हैट्रिक अपने नाम की। खिलाड़ी ने इरफान पठान, पीयूष चावला और वी आर वी सिंह को आउट किया था।
अमित मिश्रा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/21/QWPRQYZwpp2YZ47rcmTa.png)
गेंदबाज अमित मिश्रा ने आईपीएल में एक या दो नहीं, बल्कि 3 हैट्रिक अपने नाम की हैं। सबसे पहले उन्होंने साल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ ये कारनाम किया। फिर साल 2011 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए एक बार फिर पंजाब के खिलाफ ही हैट्रिक ली। फिर इसके बाद आईपीएल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए अमित मिश्रा ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ हैट्रिक ली। ट
युवराज सिंह
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/21/p3RbhT4pdM2O71J7gRhq.png)
भारतीय टीम के ऑलराउंड खिलाड़ी युवराज सिंह के नाम पर भी आईपीएल हैट्रिक है। खिलाड़ी ने साल 2009 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए एक नहीं बल्कि दो हैट्रिक ली थीं। युवराज ने सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ और फिर इसी सीजन में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी। जिसके बाद युवराज आईपीएल इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने एक ही सीजन में 2 हैट्रिक ली हैं।
रोहित शर्मा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/21/o3Zg4YwBCG0LQCFlpwTa.png)
जैसा कि हमने आपको बताया कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल में हैट्रिक अपने नाम की है। साल 2009 में जब रोहित शर्मा डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते थे, तब रोहित ने ये कीर्तिमान अपने नाम किया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपनी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी से लगातार 3 बल्लेबाजों को आउट किया था। मुंबई इंडियंस के खिलाफ रोहित ने 15वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो बल्लेबाजों को आउट किया था। इसके बाद फिर उन्हें 17वें ओवर में गेंदबाजी का मौका मिला, जहां पर खिलाड़ी ने तीसरा विकेट लेकर अपना स्पेल पूरा किया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अभिषेक नायर, हरभजन सिंह और जीन-पॉल ड्यूमिनी को आउट किया था।
प्रवीण कुमार
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/21/z9fzCMnkNG6hSwC3nKMO.png)
भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी रहे प्रवीन कुमार के आईपीएल सीजन 2010 में हैट्रिक अपने नाम की थी। खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स के डेमियन मार्टिन, सुमित नरवाल और पारस डोगरा को आउट करके ये कीर्तिमान स्थापित किया था।
ये भी पढ़ें- वो वजह आई सामने, जिसके चलते हार्दिक की जगह रोहित नहीं सूर्या बने मुंबई इंडियंस के कप्तान
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर