वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया में खेलेगा 'लिटिल धोनी', आखिरी गेंद पर भी छक्का लगा मैच जिताने का रखता दम
Published - 14 Jun 2023, 10:44 AM

Table of Contents
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद टीम इंडिया की निगाहें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली सीरीज पर होगी. टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलने वाली है. बीसीसीआई वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए शेड्यूल का ऐलान भी कर चुकी है. वहीं, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए Team India में एमएस धोनी जैसा एक खिलाड़ी शामिल हो सकता है जो ज़रूरत पड़ने पर एमएस धोनी की तरह टीम इंडिया को मैच जीता सकता है.
धोनी की तरह खेलता है ये खिलाड़ी
उन्होंने आईपीएल 2023 में शानदार खेल दिखाया है और केकेआर के लिए बतौर फिनिशर बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई है. ऐसे में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है.
आईपीएल 2023 में मचा चुके हैं धमाल
रिंकू ने इस सीज़न अपने बल्ले से 29 छक्के को भी अपने नाम किया है. इसके अलावा इस घातक बल्लेबाज़ ने 4 अर्धशतक को भी अपने नाम किया है. आईपीएल 2023 में शानदार खेल दिखाने के बाद उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा(कप्तान),शुभमन गिल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, मोहम्म शमी, मोहित शर्मा और अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़ें: गिल नहीं जल्द ही सचिन तेंदुलकर का दामाद बन सकता है ये शख्स, बेटी सारा तेंदुलकर का आया दिल, रोमांटिक तस्वीरें वायरल