भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज जानें कब और कहां देख पाएंगे? इस चैनल पर होगा फ्री लाइव प्रसारण

Published - 10 Nov 2025, 08:37 AM | Updated - 10 Nov 2025, 08:45 AM

Ind Vs Sa 1

IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर को दो मैच की श्रृंखला का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबर 9:30 बजे से खेला जाएगा।

भारतीय प्रशंसक इस सीरीज का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि एक तरफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप विजेता साउथ अफ्रीका (IND vs SA) होगी तो दूसरी ओर शानदार फॉर्म में चल रही शुभमन गिल एंड कंपनी।

ऐसे में फैंस इस हाई वोल्टेज मैच को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे, लेकिन उससे पहले चलिए जानते हैं कि आप यह मैच कब और कहां कैसे देख पाएंगे? आप कहां फ्री लाइव प्रसारण देख सकते हैं।

IND vs SA: शानदार लय में दोनों टीमें

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच काफी लंबे समय बाद घरेलू सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है, लेकिन प्रोटियाज ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ उन्हीं के घर में दो मैच की सीरीज में 1-1 से बराबरी पर समाप्त की थी।

पहले मैच में हार के बाद दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका (IND vs SA) ने धमाकेदार वापसी की थी। वहीं, शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 2-0 से सीरीज में मात दी थी और अब वहीं कारनामा वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी दोहराना चाहेंगे।

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारत को लगा 440 वॉल्ट का झटका, 4 महीनों के लिए टीम से बाहर हुआ स्टार क्रिकेटर

मोबाइल-लैपटॉप में यहां देखे मैच

जो फैंस भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहले टेस्ट का मजा मोबाइल पर उठाना चाहते हैं वह इसकी लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। यहां पर प्रशंसक अपनी-अपनी मातृ भाषा में कमेंट्री का आनंद लेते हुए मुकाबला के आनंद ले सकते हैं।

हालांकि, फ्री का लाभ केवल वहीं यूजर्स उठा सकते हैं, जिनके पास जियो की सिम होगी, और अन्य सिम कार्ड यूजर्स को जियो हॉटस्टार ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता है।

वहीं, जो फैंस टेस्ट मैच का आनंद लैपटॉप पर लेना चाहते हैं उन्हें जियो हॉटस्टार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले अपने नंबर से लॉनिंग करना होगा और उनके बाद वह मैच का लुफ्त उठा सकते हैं। हालांकि, वेबसाइट पर सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य हो सकता है। पहले टर्म एंड कडिशन को ध्यान पूर्वक पढ़ लें।

टीवी पर कहां आएगा मैच?

मोबाइल-लैपटॉप यूजर्स भारत-साउथ अफ्रीका मैच (IND vs SA) जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं, लेकिन टीवी यूजर्स मैच स्टार्स स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। यहां पर आप इंग्लिश और हिंदी भाषा के अलावा अन्य भाषा में भी मैच का आनंद ले सकते हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप।

कोलकाता टेस्ट में पानी पिलाते ही रह जायेंगे ये 4 खिलाड़ी, कोच गंभीर नहीं देने वाले प्लेइंग इलेवन में मौका

Tagged:

shubman gill team india india vs south africa JioHotstar
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

यह मैच 14 नवंबर को सुबह 9:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

आप इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप या वेबसाइट पर देख सकते हैं।